टूटी कलम रायगढ़— जिला दंडाधिकारी भीम सिंह रायगढ़ मेडिकल कालेज पहुंचकर वहां रखे ऑक्सीजन सिलिंडरों को साफ सफाई कर आक्सीजन पाइपलाइन का जायजा किये। उन्होंने पाइपलाइन से जोड़े जाने वाले फलो मीटर का भी अवलोकन कर मेडिकल कालेज प्रभारी को अतिशीघ्र कार्य करवाने के आदेश भी दिए। कलेक्टर भीम सिंह के साथ उनके ऊर्जावान सहयोगी निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता खांबरा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।
कलेक्टर भीम सिंह की पसीने से भीगी टी शर्ट ही इनके कार्यो की कहानी बयां कर देती है। बगैर कोई तामझाम के लोवर एवं टी शर्ट पहनकर कलेक्टर की कार्यकुशलता देखते बनती है।








