निगम ने की दर्जन भर दुकानदारों पर कार्यवाही
गंदगी फ़ैलाने और पॉलीथिन उपयोग पर कमिश्नर हुए सख्त
रायगढ़–जहाँ एक ओर देश मे स्वच्छता अभियान जोर शोर से चल रहा है वही दूसरी ओर शहर के मुख्य स्थानों पर छोटे तथा बड़े व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों के सामने बाहर गंदगी रख कर बिमारियों को न्यौता दे रहे है तो कई दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी एवं डिस्पोजल वस्तुओं का क्रय विक्रय किया जा रहा है, बार बार चेतावनी के बाद भी प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा फेंककर एवं प्लास्टिक का व्यवसाय धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. निगम आयुक्त राजेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में स्वास्थ्य अधिकारी ने गन्दगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही कर अर्थदंड लगाया गया एवं प्रतिबंधित
पॉलिथीन रखने और बेचने वाले दुकानदारों से जब्ती की भी कार्यवाही की गई. आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने बतलाया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इस कार्यवाही में निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के साथ ई.ई. अजीत तिग्गा, निगम के नजूल अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव, स्वास्थ अधिकारी भूपेश सिंह, स्वच्छता निरीक्षक राजेश पांडेय, स्वच्छता पर्यवेक्षक अरविंद द्विवेदी, मिशन प्रेरक प्रहलाद तिवारी शामिल थे।
इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्यवाही.
1) दीपनारायण जायसवाल- 500/- फल विक्रेता
2) नीलेश जायसवाल – 500/- फल विक्रेता
3) संजय जायसवाल – 500/- फल विक्रेता
4)संतोष जायसवाल – 500/- फल विक्रेता
5) राजेश जायसवाल- 500/- फल विक्रेता
6) लक्ष्य नास्ता दुकान- 200/-
7) जगत इलेक्ट्रॉनिक – 500 गंदगी
8) लाईट हॉउस- 500 गंदगी
9) तुलसी होटल- 2000 गंदगी
10) बजरंग जूस- 500 गन्दगी
11) रतेरिया प्रोविजन- 5000 पॉलिथीन
12) अलंकार होटल- 2000 गंदगी
