रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दबंगों ने कब्जा करने के लिए सूने मकान को जेसीबी लगाकर ढहा दिया। सूचना मिलने पर मकान मालिक का भाई पहुंचा तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद उसने अपने भाई को जानकारी दी। घर मालिक के लौटने पर सारा सामान मलबे में दबा हुआ मिला। वहीं कई कीमती सामान और जेवरात गायब थे। उसने दो आरोपियोंे के खिलाफ चोरी और मकान गिराने का मामला दर्ज कराया है। घटना खरसिया क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, उमेश चंद्र शर्मा के भाई दिनेश चंद्र शर्मा का प्यारेलाल कालोनी के वार्ड नंबर 16 में मकान था। दिनेश 26 फरवरी को किसी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित रायपुर गए हुए थे। आरोप है कि घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर कैलाश अग्रवाल वहां पहुंचा और बिना बिना नंबर की जेसीबी मंगवा कर उनके भाई का घर तोड़ दिया। मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया और मलबे में कीमती सामान दब कर क्षतिग्रस्त हो गया।
उमेश का कहना है कि जब उन्हें मकान गिराने की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही कैलाश अग्रवाल वहां से भाग निकला। जेसीबी ड्राइवर से बात की तो उसने कुछ नहीं बताया और वह भी भाग गया। पुलिस को मकान का काफी हिस्सा गिरा मिला है, मलबे में सामान दबा है। चौकी प्रभारी खरसिया ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जहां दिनेश का मकान बना है, वहीं पर एक मकान में निर्माण भी चल रहा था।