रायगढ़—– पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही निगम आयुक्त अपने नये अंदाज में दिखे.अतिक्रमणकारियों,अवैध तरह का कार्य करने वालो के दिलो दिमाग मे राजेन्द्र गुप्ता की छवि एक कड़क आयुक्त की उभर गई है.
रात को सोते समय सड़क,नालियों की नींद हराम हो गई है.ऐसे लोगो के दिलो दिमाग मे डर समा गया है कि कल आयुक्त किस ओर अपनी नजरे ततेरेंगे ?मगर कई प्रश्न सोचनीय है कि आखिर आयुक्त किसके दबाव में शहर के सबसे सँकरे एवं व्यस्तम हंडी चौक पर पड़ी ट्रेक्टरों मुरुम को नही हटवा पा रहे है ? अभिशप्त इस चौक पर कई बड़ी दुर्घटनाओं में लोगो की जाने तक जा चुकी है परंतु बारंबार संज्ञान देने के बावजूद कार्रवाई न होना उनपर किसी का दबाव होने से इंकार नही किया जा सकता क्यूंकि आखिर यह चौक पूर्व विधायक एवं सभापति के वार्ड में आता है.इस चौक पर पड़ी मुरुम की वजह से यह स्थान वाहनों का अवैध पार्किंग बन गया है साथ ही रुई गद्दों के व्यापारीयो को बीच सड़क पर गद्दे रखते,धुनाई करते कभी भी देखा जा सकता है.