रायगढ़—-कहते है अफवाहों में बड़ा आकर्षण होता है.जैसा कि कल सुनने को मिला कि हाथियों का दल पुनः खैरपुर,कृष्णापुर में आ धमका है.यह सुनते ही वनमंडल परिक्षेत्राधिकारी के कान खड़े हो गये.वे आनन फानन अपने लावलश्कर के साथ इन गांवों में तस्किद हेतु जा धमके एवं ग्रामीणों को बुलाकर जानकारी बंटोरी तो यह तथ्य सामने आया कि यह महज कोरी अफवाह थी जो किसी शरारती तत्वों ने फैलाई थी.पूर्णतया आश्वस्त होने के बाद रेंजर राजेश्वर मिश्रा की टीम ने चैन की सांसें ली और पूरी जांच पड़ताल कर देर रात वापस लौटी.