छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए कुछ छूट भी दी गई है। ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो इस छूट का गलत फायदा उठाने निकल पड़ते हैं। ऐसे लोगों के लिए सड़क पर डंडा लेकर मिलती हैं सीता शुक्ला। वह लापरवाह बने लोगों से कान पकड़ कर उठक-बैठक कराती हैं तो जुर्माना भी वसूलती हैं।

दरअसल, जांजगीर में नायब तहसीलदार हैं सीता शुक्ला। लॉकडाउन और नियमों का पालन कराने के लिए वह लगातार काम कर रही हैं। कभी सुबह 5 बजे से ही पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ सड़क पर डट जाती हैं। कभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापा मारती हैं। फिलहाल कचहरी चौक और BTI चौक पर बेवजह घूमने वालों पर उन्होंने कार्यवाही की। युवकों और लड़कों से कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई। वहीं अन्य लोगों का चालान काटा।
शादी समारोह में मारा छापा, भोज में भीड़ मिली तो वसूला जुर्माना
नायब तहसीलदार सीता शुक्ला अप्रैल माह में पिथमपुर गांव में निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। इस दौरान एक घर में शादी के भोज कार्यक्रम में 20 से अधिक लोग मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही सामान बेचते, भीड़ लगाए और बेवजह घूमते लोग भी इनके हत्थे चढ़े। सीता शुक्ला कहती हैं कि वह अपनी ड्यूटी कर रही हैं। कलेक्टर की ओर से निर्देश हैं कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
