टूटी कलम रायगढ़—– पूरा विश्व इस समय आपदा के संकटकाल से गुजर रहा है। कोरोना से प्रभावित देश इससे उबरने के प्रयास कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ रामदेव सैकड़ो लोगो को इकठ्ठे कर योगासन करवा रहा है सांथ ही डाक्टरो,वैक्सीन,सरकार की जम कर खिल्ली उड़ाकर आपत्तिजनक बोल बोलता एक वीडियो में नजर आ रहा है। रामदेव एक वीडियो में कह रहा है टर्र टर्र ,कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद भी 1000 डाक्टर ईलाज करते करते मर गए। जिससे यह साबित हो रहा है कि रामदेव वैक्सीन की सफलता पर कटाक्ष कर जनता को भड़काने का प्रयास कर रहा है एवं स्वयं को बगैर डिग्री का डाक्टर का बतला रहा है। यह आपदा कानून का सरासर उलंघन एवं जन भावनाओ का वैक्सीन पर से विश्वास हटाने का ओछा प्रयास है। केंद्र सरकार,सुप्रीम कोर्ट को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए एवं I M A को इस रामदेव का तगड़ा विरोध करने आगे आना चाहिए।








