⭕कोतरारोड़ पुलिस नंदेली तिराहा पर नाकेबंदी कर पकड़ी अवैध कबाड़ लोड़ 12 चक्का ट्रक⭕● ट्रक में लोड 20 टन स्क्रैप कीमती ₹7 लाख की जप्ती, आरोपी भेजा गया रिमांड पर⭕
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत *अवैध शराब व कबाड़* पर कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में आज *दिनांक 02/06/2021* को थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर *नंदेली तिराहा के पास* नाकेबंदी कर अवैध परिवहन हो रही ट्रक को पकड़ा गया है, ट्रक से जप्त किये गये वाहनों के पाटर्स, लोहे का चादर, एंगल, पिक आयरन चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर जप्त कर आरोपी वाहन चालक पर कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02.06.2021 के दोपहर मुखबिर सूचना, थाना प्रभारी कोतरारोड़ के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक डीपी भारद्वाज, हमराह आरक्षक कामता प्रसाद चौहान के साथ नंदेली तिराहा पर कार्यवाही करने नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये वाहन का इंतजार कर रहे थे । दोपहर करीब 13:50 बजे वाहन *ट्रक क्र0 HR 28- W- 9059* आयी जो पूरा तिरपाल ढकी हुई थी, स्टाफ वाहन को रोकी । ट्रक के चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम *जयवीर सिंह पिता रमेशचंद पाल उम्र 35 वर्ष साकिन मरहाला थाना मोहंदाबाद जिला फारूखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम जिंदल पार्किंग पतरापाली थाना कोतरारोड* का रहने वाला बताया । ट्रक के तिरपाल को हटवाकर चेक करने पर डाला में लोहे का सरिया, लोहे का चादर, एंगल, लोहे का पुराना खिड़की छड़, नट बोल्ट, मोटरसाइकिल पार्ट्स पुराना, साइकिल पार्ट्स पुराना, ट्रक पार्ट्स पुराना, पिक आयरन, लोहे का पुराना सामान जिसका *वजन 20 टन 570 किलोग्राम कीमती ₹7,09,000* का था । वाहन का चालक लोहे का पार्ट्स, कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया, जिस पर चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर ट्रक को कबाड़ समेत जप्त कर आरोपी वाहन चालक पर इस्तगासा धारा 41(1-4) जा0फौ0/379 ताहि के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।