रंग रंगीला श्री श्याम फाल्गुन उत्सव की तैयारियां जोरों पर
ख्यातिनाम भजन गायकों का होगा समागम
भजनों की रंग-बिरंगी व भीगी-भीगी फुहार छोड़ेंगे कलाकार
रायगढ़। अंचल की ख्यातिलब्ध धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘रंग रंगीलाÓ मनभावन श्री श्याम फाल्गुन उत्सव 2020 की तैयारियां जोर शोर से आरंभ कर दी गई हैं। इस संबंध में संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम प्रभु की सबसे बड़ी फाल्गुन शुक्ल एकादशी के पावन पर्व पर श्री श्याम प्रभु की अलौकिक छवि दर्शन कार्यक्रम के तहत 6 मार्च दिन शुक्रवार को रात्रि जागरण एवं अखंड ज्योत कार्यक्रम के तहत श्रद्धालु हेतु भजनों के कार्यक्रम का आनंद उठाने हेतु देश के ख्यातिनाम भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार 7 मार्च दिन शनिवार को प्रात: से श्याम प्रभु का अमृत रूपी महाप्रसाद सवामणी चूरमा, खीर, छप्पन भोग, पंचमेवा, बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। जिन भक्तों को प्रसाद लगाना हो तो वे अपना नाम श्री श्याम मंदिर के पुजारी शंकर शर्मा से सम्पर्क कर 5 मार्च दिन गुरूवार तक अवश्य लिखवा लेवें। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक तकरीबन 23 सवामणी खीर चूरमा का प्रसाद भक्तों द्वारा लगवाने के लिए नाम दर्ज करवाया जा चुका है। जो कि कलियुग अवतार एवं तारण हार श्री श्याम प्रभु की अपने भक्तों के उपर भरपूर कृपा बरसाने का प्रत्यक्ष प्रमाण प्रदर्शित करता है।
खाटू के फाल्गुन मेले में जुटते हैं लाखों भक्त
महाभारत समय कालीन श्री श्याम प्रभु की शीश राजस्थान के जयपुर के पास खाटू स्थित श्री श्याम मंदिर में साक्षात प्रतिष्ठित है जिसके प्रत्यक्ष दर्शन मात्र से भक्तों के संकट क्षण में दूर होते देखे जा सकते हैं। जहां खाटू पहुंच कर तकरीबन 33 से 40 लाख भक्त सपरिवार फाल्गुन मेले में पहुंच कर अपनी हाजिरी लगाकर दर्शन कर अपनी मुरादें पूरी कर अपना जीवन धन्य करते हैं। यह मेला अपने आप में अनोखा एवं अद्वितीय है। खाटू का यह रंग रंगीला फाल्गुन का मेला अपने आप में देश विदेश में काफी चर्चित एवं मशहूर है।
10 मार्च को खेली जाएगी श्याम नाम की फूलों से होली
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि 10 मार्च को प्रात: संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में श्री श्याम सलोने सांवरे संग पंच गुलाल से भक्तों द्वारा होली खेली जाएगी। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजेश चिराग, पूर्व अध्यक्ष गुलाब डालमिया, प्रोग्राम शिव थवाईत, पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, रामअवतार केडिया, नरसिंग केडिया, बसंत अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा, सहित सभी मंडल के सदस्य कार्यक्रम की तैयारियों में तनमन से जुटे हैं।