जिलों का प्रभार बदलने पर बोले सिंहदेव, पहले साढ़े 12 विधानसभा का क्षेत्र था अब केवल 5 जिलों का प्रभार बदलने पर बोले सिंहदेव, पहले साढ़े 12 विधानसभा का क्षेत्र था अब केवल 5

रायपुर। प्रदेश में सभी मंत्रियों के प्रभार जिले बदले जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ‘मेरे पास पहले साढ़े 12 विधानसभा का क्षेत्र था, अब केवल 5 विधानसभा क्षेत्र का प्रभार मिला है, हालांकि मुझे जहां बोलेंगे मैं वहां काम करूंगा।मंत्री सिंहदेव ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां खड़े होने बोलेंगे वहां खड़ा हो जाऊंगा, एक खिलाड़ी की तरह खड़े होकर काम करूंगा। बाउंड्री, स्लिप, लॉन्ग ऑन जहां बोलेंगे खड़ा हो जाऊंगा।वहीं इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान भी सामने आया है।उन्होंने मंत्रियों के प्रभार जिले बदले जाने पर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से फेल है, चाहे कुछ भी करें, कुछ नहीं होगा। यह पहली सरकार है जिसके मंत्री कोविड संकट में घरों में बैठे रहें, हर तरफ से सरकार नाकाम हो गई है।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद प्रदेश सरकार ने कई जिले के कलेक्टरों का तबादला आदेश जारी किया था। वहीं, इसके बाद सरकार ने अब जिले के प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार मंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कवर्धा का प्रभार दिया गया है तो वहीं मंत्री रविंद्र चौबे को फिर से रायपुर का प्रभार सौंपा गया है।