पारिवारिक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार होटल जोहल पैलेस के मालिक एवं पूर्व शराब ठेकेदार का अमृतसर से वापसी में ट्रेन में हार्ट अटैक आने से निधन हुआ। मथुरा स्टेशन पर वहां से उनके शव को उनके पुत्र श्रवण सिंह जोहल द्वारा जो की लॉक डाउन में अमृतसर के निकट तारंतारण गांव में थे। खबर मिलने के बाद उसने अपने पिता को वापस अपने पैतृक गांव ले कर रवाना हो गए। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव तारणतारण जिला अमृतसर में कल होगा बाकी कार्यक्रम रायगढ़ में उनके पुत्र के आने के बाद होगा। टूटी कलम परिवार अपनी श्रध्दांजलि अर्पित करता है।