
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से नेताओं के जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । तृणमूल कांग्रेस में मुकुल रॉय की वापसी के बाद भाजपा नेता ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार के भाजपा जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा समेत भाजपा के 8 नेता तृणमूल में शामिल हो गए हैं। सुखेंदु शेखर रॉय और व्रात्य बसु की उपस्थिति में सभी नेताओं ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।