थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ अन्तर्गत लाखा पुल के पास ट्रक के पलटने से ट्रक में डाला में रखे हुए दर्जन से अधिक कृषिधन मवेशी हताहत हुए थे तथा कुछ घायल थे । घटना के संबंध में थाना कोतवाली में घटनास्थल पर ट्रक क्रमांक JH-01- CJ-7785 को छोड़कर फरार हुये ड्रायवर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 805/21 धारा 279, 429 एवं धारा 6 छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनयिम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल वाहन स्वामी का आरटीओ से पता लगाकर वाहन मालिक एवं ड्रायवर की गिरफ्तार का निर्देश दिया गया । निर्देश पर कोतवाली टीआई नागर द्वारा आरटीओ से वाहन स्वामी का पता लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाने से उप निरीक्षक बीएस डहरिया के हमराह आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ एवं आरक्षक अजय साय को झारखंड रवाना किया गया । कोतवाली पुलिस की टीम वाहन स्वामी सरवर हुसैन एवं चालक शेख हरीश तक पहुंची । आरोपी शेख हरीश घायल था, जो कृषिधन मवेशियों को ले जा रही ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से आई चोट के मालूम हो रहे थे । आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों छत्तीसगढ़ से रांची, बिहार, झारखंड के बूचड़खाना में कृषिधन मवेशियों को लेकर जाना स्वीकार किए हैं । आरोपी *1- शेख हरीश पिता शेख सेराज खान उम्र 38 वर्ष निवासी चचंकापी थाना बेड़ो जिला रांची (झारखंड) 2- वाहन मालिक सरवर हुसैन पिता सहायत अली उम्र 45 वर्ष निवासी करगी पलमा थाना ईटकी दिमला रांची (झारखंड)* को पशुक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।