जिला कलेक्टर भीम सिंह ने आभार व्यक्त किया महा टीकाकरण अभियान को मिली ऐतिहासिक सफलता ने रिकार्ड रच डाला,सुनसान रहने वाले टीकाकरण केंद्रों पर देर रात तक मतदान करने सरीखा माहौल बना रहा। जिसका श्रेय रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की लगन, दृढ इच्छा शक्ति,जीवटता के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की अथक मेहनत,जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, समाजसेवियों का खुला दिल,मीडिया कर्मियों का प्रचार प्रसार आदि सभी को जाता है। लक्ष्य 75 हजार से लगभग दुगने,1 लाख 43 हजार लोगों का टीका लगवाना इस बात का प्रमाण है कि लोगो मे सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मन मे ठान लिया है। स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाभाव ने एक कीर्तिमान स्थापित कर डाला। कलेक्टर भीम सिंह स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे। रायगढ़ से सारंगढ तक वे बेहद सक्रिय रहे। जहां से भी सूचना मिली कि फलां स्थान के लोग वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे है तो भीम सिंह अपने पद,प्रतिष्ठा को दरकिनार कर तंग गलियों,उबड़ खाबड़ रास्तो से होकर पैदल चलकर लोगो को मनाने उनके घरों तक तक जाकर समझाये बुझाये तब जाकर लोगो मे उत्साह का अतिसंचार हुआ और लोग थोक के भाव मे टीका लगवाने पहुंच गए। कलेक्टर ने बतलाया कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना ही एकमात्र विकल्प है। मई माह में अमेरिका में लगभग 18 हजार उन लोगों की मौते हुई थी जिन्होंने वैक्सीन नही लगवाई थी। तब जाकर लोगो को वैक्सीन की महत्ता समझी और एक रिकॉर्ड कायम कर डाला।