पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम भी सुरक्षित रहेंगे : गौतम अग्रवाल
टूटी कलम रायगढ़ भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं जननेता रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी कोड़ातराई मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत एकताल के आश्रित ग्राम धनवाडेरा में 27 जून को प्रातः 10 बजे पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया था। उक्त कार्यक्रम जननेता स्व.रोशनलाल के सुपुत्र एवं व्यवहार कुशल भाजपा नेता गौतम अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जहाँ लगभग 200 पौधे छायादार और फलदार पौधे रोपे गए है जिसे बॉस का ट्री गार्ड बनाकर सरंक्षण प्रदान किया जाएगा । सड़क के दोनों ओर हरियाली लाने के उद्देश्य से पौधे रोपण किये गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अपने जननेता रोशनलाल अग्रवाल को यादकर उनके नाम के जयकारे गुंजायमान होता रहा। पौधरोपण कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला, पूर्व सभापति सुभाष पांडेय, सुरेश गोयल, पूर्व जिला महामंत्री गुरविन्दर सिंह घई, रमेश छपरिया, अफरोज डायमंड एवं कृष्णा केशरवानी के गौरवमयी उपस्थिति में जोश से लबालब माहौल में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर युवा नेता गौतम अग्रवाल ने कहा अपने आदर्शों के याद में जनसरोकार से जुड़ा कार्य करने से बड़ो का आशीर्वाद और मार्गदर्शन दोनों प्राप्त होते है। पौधरोपण बहुत जरूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। इसके लिए हमें आगे आना होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाना होगा और इसकी सुरक्षा भी करनी होगी। मेरा सभी लोगो से अपील है कि हर व्यक्ति 1 पौधा रोपे और पूरी जिम्मेदारी से उसका सरंक्षण करें।
पौधरोपण के प्रति महिलाओं का दिखा उत्साह –ग्राम के सरपंच एवं सक्रिय युवा भाजपा नेता हिमांशु चौहान के जनता के प्रति समर्पण उनकी सकारात्मक सोच को महिलाएं सर आंखों पर ले रहे है। उनकी पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ी उत्साह के साथ भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया है। महिला पंच श्रीमती गौरी साहू व भारती सिदार के साथ दर्जनों महिलाओं ने आगे आकर पौधे रोपे एवं उन पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया।
पौधरोपण कर वैवाहिक नवजीवन का किया शुभारंभ — ग्राम धनवाडेरा में आज पौधरोपण कार्यक्रम में तब चार चांद लग गए। जब धनवाडेरा के कु. किरण सिदार और उदय ठाकुर के अलग – अलग दो परिवारों में शादी हो रही है। अपनी शादी की सारी रस्मे व वैवाहिक जीवन शुरू करने से पहले पौधे रोपे। गांव के इन दो अलग अलग परिवार में शादी आज से शादी है, उनके यहाँ मेहमान आये हुए है शादी की रस्में आज से शुरु है उसके पूर्व अपनी शादी को यादगार और अपनी जीवन को सार्थक बनाने के उन्होंने अतिथियों केह साथ पौधे रोपे। अतिथियों ने उस बेटी को आशीर्वाद स्वरूप कन्यादान प्रदान की और शुभकामनाएं दी।
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठकर रोशन भैया को नम आंखों से किया याद —-प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला के संस्मरण में सबकी आंखे नम हो गई। सबने अपने जननेता रोशनलाल अग्रवाल को दिल से याद किया। भावुक कार्यकताओ को देखकर गमगीन माहौल में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर याद किया गया। जननेता रोशनलाल अग्रवाल को ग्रामीणों ने धार्मिक व विकास पुरुष के नाम से संबोधित करते हुए उनकी गुणगान करते नही थक रहे है।
इनकी रही उपस्थिति —भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला, पूर्व सभापति सुभाष पांडेय, सुरेश गोयल, पूर्व जिला महामंत्री गुरविन्दर सिंह घई, रमेश छपरिया, अफरोज डायमंड एवं कृष्णा केशरवानी, महेश कंकरवाल, नब्बू, नितेश सोनी, पल्लु बेरीवाल, खेमराज नायक, राजेश जाटवर, कमल मरार, मनीष सोलंकी, राहुल सोनी, सुशांत राजपूत, जितेंद्र निषाद, शशीभूषण चौहान, अंकित मिश्रा, अभिलाष कछवाहा, पप्पू यादव, आकाश गुप्ता, संजय सिंह, ललित गुप्ता, जगन्नाथ प्रधान, घनश्याम पटेल, हिमांशु चौहान, श्रवण सारथी, शरद गुप्ता, कान्हू चरण, साबिन साव, फ़क़ीर साव, गुनमणि यादव, रमेश गुप्ता, सनत गुप्ता, महेश गुप्ता, दयाराम सिदार, हेमंत गुप्ता, गुरुचरण गुप्ता, दिनेश गुप्ता, चंद्र शेखर सिदार, सुभाष सिंह, किशोर गुप्ता, आनंद यादव, हीरालाल साव, कुंजराम गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रमोद यादव, अनार सिदार, प्रवचन सिदार, भूषण सिदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गौरवमयी उपस्थिति रही।
हमारा रायगढ़ जिला एक औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां कई तरह के औद्योगिक फैक्ट्री व कारखाने स्थित है। इसकी वजह से भी जिले के पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है उसके संतुलन के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी है।गौतम रोशनलाल
गुरूपाल भल्ला, सदस्य, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पौधे रोपने जितने आसान है उसे बचना उतना ही कठिन है। हमे संकल्प लेने की जरूरत है तभी हमारा उद्देश्य पूरा होगा। जननेता रोशनलाल अग्रवाल ने हर घर पपीता, मुनगा, फलदार पौधे रोपित करने प्रोत्साहित व उस क्षेत्र में खूब काम किये है उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र गौतम अग्रवाल को भी कम करते दिख अच्छा लग रहा है।
गुरविन्दर सिंह घई, पूर्व जिला महामंत्री—-जननेता रोशनलाल अग्रवाल के नेतृत्व प्रतिवर्ष पौधरोपण कार्यक्रम करते आ रहे थे। यह कार्यक्रम उनकी स्मृति और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रखा गया था।
आकाश गुप्ता, भाजपा युवा नेता — आज पौधरोपण कार्यक्रम में गांव के युवावर्ग, बुजुर्गो, महिलाओ के उत्साह को देखकर मन गदगद हो गया। मुझे पूरा विश्वास है कि जिन उत्साह से पौध रोपे है उसे बचाने में भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।
घनश्याम पटेल, अध्यक्ष सहकारी समिति पूसौर—हमारे ग्राम पंचायत में पधारे सभी अतिथियों का तहे दिल से स्वागत और अभिनंन्द है इस पुनीत कार्य मे आकर मेरा जो मान बढ़ाया है उसके लिए सभी ग्रामवासियो, भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं पंचायत टीम के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।हिमांशु चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत एकताल