कलेक्टर श्री सिंह ने जांच के दिये हैं निर्देश
लैलूंगा में बिना लाईसेंस के संचालन पर कौशिक पैथोलाजी लैब को किया गया सील
रायगढ़ संजीवनी अस्पताल के लैब में बिना मास्क काम करते मिला स्टाफ, काटा गया 2500 का चालान
लैब्स की जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्यवाही
रायगढ़, 14 जुलाई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में जिले में संचालित निजी पैथोलॉजी लैब की जांच की गयी। आज जिले के 26 पैथोलॉजी लैब की जांच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गयी। सीएमएचओ डॉ.केशरी ने बताया कि जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार जिन लैब्स में तय मानकों के आधार पर संचालन संबंधी व्यवस्थाओं में कमी पायी गयी है, वहां कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।