भागीरथी साहू पिता राकेश साहू उम्र 37 वर्ष साकिन नयाडीह हाटी द्वारा ग्राम हाटी नायडीह पारा में दिनांक 22/07/2021 को खुडखुडिया गोटी पट्टी से रुपये पैसे का दाव लगवाकर,भोले भाले ग्रामीणों के मेहनत की कमाई से जुआ खिलवा रहा था। जिसपर छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले की टीम ने छापेमारी कर हार जीत का जुआ खिलवाते पाये जाने पर कुल 2070 रुपये नगद जप्त कर अपराध कायम किया गया।