🔸सरिया टीआई विवेक पाटले के नेतृत्व में मारो दरहा और भकुरा पहाड़ी ऊपर की गई शराब रेड🔸पहाड़ी ऊपर शराब बनाने की सूचना पर ग्रामीण वेशभूषा में ग्रामीणों को साथ लेकर पुलिस टीम गई रेड पर🔸तीन आरोपियों से 150 लीटर महुआ शराब, 02 मोटर सायकलों की जप्ती🔸 अवैध शराब की भट्ठी के पास मिले 40 बोरी महुआ पास, शराब भट्ठी का किया गया नष्टीकरण🔸

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत तीन पहाड़ियों से घिरे मारो दरहा और भकुरा पहाड़ी ऊपर पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से रेड कार्रवाई किया गया, अब तक शराब तस्कर इस जगह को अवैध शराब बनाने के लिये सुरक्षित मान रहे थे । टी.आई. विवेक पाटले को सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को अवगत कराकर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं एएसपी (IUCAW) गरिमा द्विवदी के निर्देशन पर थाने से कार्रवाई के लिये टीम बनाया गया । टूटी कलम समाचार

टी.आई. विवेक पाटले को मुखबिर बताया कि इसके पहले भी पुलिस दल कार्रवाई के लिये रेड किया गया था किन्तु आरोपीगण पुलिस को पहाड़ी पर चढ़ते देख रफू-चक्कर हो जाते हैं । तब टीआई पाटले द्वारा सरिया के कुछ ग्रामीणों को कार्रवाई से अवगत कराकर गवाह बतौर कार्रवाई में सहयोग करने कहा गया जिस पर वे सहर्ष राजी हुये । टीआई पाटले द्वारा मुखबिर एवं अपने कुछ स्टाफ को पहले ही पहाड़ी ऊपर नजर रखने रवाना किये हुये थे । मुखबिर एवं स्टाफ द्वारा मारो दरहा और भकुरा पहाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा शराब बनाये जाने की जानकारी देने पर टीआई पाटले स्टाफ और ग्रामीणों को साथ लेकर दोपहर करीब 15.00 बजे बताये गये स्थान की घेराबंदी कर मौके पर रेड किए। जहां एक स्थान पर *समारू बरिहा निवासी मारो दरहा थाना सरिया* शराब बनाते मिला । वहीं पास में *भगवानो केंवट और सेत कुमार यादव दोनों निवासी मारो दरहा* भी शराब बनाते मिले । पुलिस टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया । पुलिस टीम को मौके पर तैयार महुआ शराब के साथ शराब बनाने रखे हुये *40 बोरी महुआ पास तथा शराब की अवैध 05 भट्ठी* ऊपर शराब बनाने के पात्र रखे हुये मिले जिनका पंचनामा तैयार कर पुलिस टीम द्वारा नष्टीकरण किया गया है । हिरासत में लिये गये आरोपीगण द्वारा शराब बनाकर क्षेत्र में अवैध रूप से बेचना स्वीकार किये । आरोपी-(1) समारू बरिहा पिता जयराम बरिहा उम्र 42 साल निवासी मारो दरहा थाना सरिया से *80 लीटर महुआ शराब एवं एक लाल रंग का CD डान मोटर सायकल OR 17 B-8220* जप्त किया गया तथा आरोपी- (2) भगवानो केंवट पिता साधुराम उम्र 50 वर्ष से *20 लीटर महुआ शराब एवं एक काले रंग का CD डान मोटर सायकल CG 11 B-5711 जप्त* एवं आरोपी (3) सेत कुमार यादव पिता सुकलाल उम्र 36 वर्ष से *50 लीटर अवैध महुआ शराब* की जप्ती की गई है । इस प्रकार तीनों आरोपियों से *150 लीटर महुआ शराब, दो बाइक* की जप्ती की जाकर आरोपी समारू बरिहा तथा आरोपीगण भगवानो केंवट और सेत कुमार यादव पृथक-पृथक दो कार्रवाई *धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट* के तहत थाना सरिया में किया गया है । आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । कार्यवाही में टीआई सरिया विवेक पाटले के हमराह थाना सरिया स्टाफ एवं पुलिस मित्र सरिया क्षेत्र का विशेष योगदान था । टूटी कलम समाचार