👀ओड़िसा के डोंगरी से बाईक पर शराब की तस्करी पर सरिया पुलिस ने पानी फेर दिया👀टीआई विवेक पाटले ने भठली चौक पर बैठा दिए है जांबाजो की टीम 80 लीटर महुआ शराब जप्त👀सरिया बस स्टैंड के पास 09 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, बस का इंतजार करता धराया आरोपी👀

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश के बाद थाना प्रभारी सक्रिय हो कर लगातार अवैध कार्यो पर लगाम कसने में सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में सरिया थाना प्रभारी विवेक पाटले के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को 09 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया । आरोपी बस स्टैंड पर बस आने का इंतजार कर रहा था। मुखबिर सूचना पर टीआई पाटले ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। । वहीं टीआई सरिया के नेतृत्व में भठली चौक के पास अपाचे बाइक पर ओड़िसा से शराब लेकर आ रहे युवक को पकड़ा गया है । आरोपी से 80 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है । आरोपियों को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार मुखबिर से टीआई विवेक पाटले को डोगरी ओड़िसा से अपाचे मोटर सायकल पर एक युवक द्वारा महुआ शराब लेकर आने की सूचना मिली । सूचना पर टीआई पाटले हमराह स्टाफ आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, भगतराम टंडन के साथ भठली चौंक पर रवाना होकर नाकेबंदी की गई इस दौरान अपाचे मोटर सायकल CG 13 AP-2044 में सवार बेफिक्र *निताई गुप्ता पिता उद्धव गुप्ता उम्र 20 वर्ष सा. मिडमिडा जुटमिल* को पकड़ा गया । आरोपी निताई गुप्ता दो जरीकेन में कुल 80 लीटर महुआ शराब कीमत 16,000 रूपये को लेकर नेतनागर बेचने जाना बताया । आरोपी से अवैध महुआ शराब एवं अपाचे बाईक कीमत 30,000 रूपये की जप्ती कर आरोपी पर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । वहीं थाना प्रभारी सरिया के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर बस स्टैंड की घेराबंदी कर आरोपी *शेख सलीम पिता शेख उमर उम्र 35 वर्ष साकिन सुभाष बाग कटनी थाना सिटी कोतवाली कटनी जिला कटनी म.प्र.* को पकड़ा गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी के पास बैग में अवैध गांजा है । पुलिस टीम ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 1-1 किलो के 9 पैकेट वजन 09 किलो गांजा कीमत 1,80000(एक लाख अस्सी) हजार रूपये का गांज
ा का मिला । आरोपी ओड़िसा से गांजा लेकर आना बताया । आरोपी के विरूद्ध 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।