👀अवैध कबाड़ पर #पूंजीपथरा पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई, टाटा वाहन में लोड 08 टन कबाड़ की जब्ती👀
पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश आदेश पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस अवैध कबाड़ पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर हमराह आरक्षक विद्या सिदार द्वारा देहात पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर रायगढ़ से पूंजीपथरा की ओर आ रही टाटा वाहन *सीजी 04 एम.जे.-0582* को पकड़ा गया। जिसमें साइकिल, मोटरसाइकिल, लोहे के टुकड़े विभिन्न प्रकार के मशीनरी पार्ट्स लोड थे । गवाहों के समक्ष वाहन *चालक राजन महंत पिता श्याम दास महंत उम्र 41 साल निवासी ओंगना थाना धरमजयगढ़* को अवैध कबाड़ के संबंध में पूछताछ किए जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज होना नहीं बताया, वाहन का वजन कराने पर *8 टन कबाड़ कीमत करीब ₹80,000* पाया गया । वाहन चालक के विरूद्ध 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है । इसके पूर्व कृष्ण कांत सिंह ने कार्रवाई कर 22 टन एवं 25 टन कबाड़ लदे वाहनों को जप्त कर आरोपियों को रिमांड
पर भेजा गया है । टूटी कलम समाचार