
टूटी कलम समाचार रायगढ़ —-सरकारी अधिकारियों, पुलिस प्रशासन में अपने आप को लाचार गरीब बतलाने वाली मैना बाई निवासी वेस्पा शो रूम के बगल यह हल्ला मचा रही है कि वेस्पा शोरूम में मालिको द्वारा उसकी जमीन पर प्रदूषित पानी छोड़कर उसे परेशान किया जा रहा है। जबकि हकीकत ठीक इसके विपरीत है। टूटी कलम समाचार
मैना बाई के द्वारा जगतपुर,ढिमरापुर मेन रोड़ पर पटवारी हल्का नम्बर 4 खसरा नंबर 188/1 क क्षेत्र फल लगभग 1 एकड़ पर बलात कब्जा कर मालिकाना हक जतलाया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में नजूल भूमि दर्ज है। वर्तमान में जिसका मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपये है। जिसे 152% में नीलामी करने पर शहर के कई व्यवसायी खरीदने में पीछे नही हटेंगे। उक्त जमीन छाबड़ा सेल्स के सामने मुख्य सड़क पर है। जिसका दूसरा रास्ता लक्ष्मी हाइट्स के सामने निकलकर पुनः मुख्य मार्ग से जुड़ गया है। टूटी कलम समाचार
विश्ववस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैना बाई उक्त जमीन को 1,00000( एक लाख रुपये) डिसमिल के हिसाब से बेच डाली है। जहां पर आज बड़े बड़े मकान निर्माण हो चुके एवं हो रहे है। संपर्क सूत्र यह बतलाते है कि उक्त नजूल भूमि पर विद्युत विभाग ने मीटर कनेक्शन प्रदाय कर रखे है सांथ ही निगम द्वारा अमृत जल योजना नल जल योजना की पाइप लाइन खींचकर मीटर भी लगा दिए है। विद्युत विभाग,निगम प्रशासन द्वारा जमीनों के कागजात नक्शा,खसरा,बी 1,पी 1 की सत्यता के बगैर ,जमीन मालिक के शपथपत्र के बगैर कनेक्शन प्रदान कर देना कांग्रेस सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है।टूटी कलम समाचार
मोहल्लेवासी यह भी बतला रहे है कि उक्त नजूल भूमि को मैना बाई एक वर्ग विशेष को ही विक्रय की जा रही है ताकि लोग उनसे लड़ने भिड़ने कानूनी कार्यवाही करने की सोच भी न सके एवं सहानुभूति भी बंटोरी जा सके। टूटी कलम
नजूल अधिकारी, एस डी एम, तहसीलदार, निगम प्रशासन, पटवारी,आर आई के द्वारा उक्त भूमि की जांच पड़ताल कर सीमांकन कराया जाए तो मैना बाई को लाखों रुपये पटाने पड़ सकते है एवँ नजूल जमीन को बिक्री करने पर मामला भी कायम किया जा सकता है। सांथ ही उक्त भूमि को 152% की दर से नीलाम करने पर करोड़ो रूपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है। जिससे कई निर्माण कार्य करवाये जा सकते है। टूटी कलम समाचार