टूटी कलम रायगढ़–आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस दोनो राष्ट्रीय पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के लिए मजबूत जमीन तलाशने में लग गई है। जहां एक ओर कांग्रेस नये जिले बनाने की घोषणाये कर जनता को खुश करने में लगी है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस की योजनानाओ एवँ कार्यो पर जमकर हल्ला बोलना शुरू कर सरकार की हर योजनाओ की असफलताओं को जन जन तक गिनाने में सक्रिय हो गई है। सड़को,गौठानो की दुर्दशा, घरेलू बिजली में 8% की वृद्धि,निरंकुश सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों से जनता त्रस्त,अवैध शराब की बिक्री,अपराधों आदि की बढ़ोतरी आदि दर्जनों ऐसे मुद्दे है। जिन्हें भुनाने में भाजपा कितनी सफल होगी यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। लेकिन भाजपा में बड़े नेता कहलाने वालो के अवैध कार्य किसी से नही छिपे है। जिस पर कोई कार्यवाही न होना भी उनका कांग्रेसियों से मधुर संबंध होने की चुगली करता है। टूटी कलम
बिलासपुर से अमर के विजयी होने में संशय है— जानकार सूत्र यह बतलाते है कि बिलासपुर विधानसभा सीट अमर अग्रवाल के पैरों तले सरक चुकी है। जिस वजह से उनका वहां से चुनाव जितने में संशय उतपन्न हो गया है। इसलिए अमर अग्रवाल के रायगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की खबरें आम हो रही है क्योंकि यदि सारंगढ जिले के परिसीमन में सरिया का विलय कर दिया जायेगा तो वर्तमान विधायक प्रकाश नायक की जीत का बहुत बड़ा जनाधार सरक जायेगा। ऐसे में रायगढ़ विधानसभा सीट भाजपा के खाते में जा सकती है। मारवाड़ी,शहरी वोटरों का एक तरफा फायदा अमर को ही मिलेगा। वैसे भी अमर अग्रवाल के समर्थकों की रायगढ़ में कमी नही है। धन कुबेर अमर अग्रवाल चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाने में सक्षम है। चुनावों में हरजीत तय करने में लक्ष्मी की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। रिश्तेदारी निभाने में भी मारवाड़ियों का कोई सानी नही होता है। शहर में अमर अग्रवाल के रिश्तेदारों की कोई कमी नही है। जो अमर की जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर रात दिन मेहनत में भी पीछे नही हटेंगे। टूटी कलम
गुटबाजी में लग जायेगा पूर्ण विराम—- अमर अग्रवाल यदि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मानसिकता बना ले तो घडो में बंटी भाजपा में एकता का संचार हो जायेगा एवं कोई भी उनके खिलाफ जाने की सोच भी नही सकेगा सांथ ही कोई भी अपनी दावेदारी पेश करने आगे नही आयेगा।अभी जो लोग अपने आपको दावेदार मानकर चल रहे है। वे सारे अमर अग्रवाल के सामने नतमस्तक होकर उनके सांथ खड़े नजर आयेंगे क्योंकि धन के बहते परनाला में भला कौन डूबना नही चाहेगा। टूटी कलम समाचार