टूटी कलम समाचार—सारंगढ से बड़ी खबर निकलकर आई है कि बीती रात चोरों ने सारंगढ के प्रतापगंज स्थित “लक्ष्मी ज्वेलर्स” का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश कर शोकेस में सजे,दराजो में रखे चांदी के जेवरों पर हांथ साफ कर दिया है एवं दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को तोड़ डाला है। चोरी गए जेवरों की कीमत लाखो में बतलाई जा रही है। टूटी कलम समाचार
चोरी की घटना को अंजाम देने की शैली से बाहरी गैंग के संलिप्तता की ओर इंगित कर रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर हर पहलुओं पर गहराई से जांच कर आगे बढ़ रही है। दुकान के आसपास एवं सारंगढ से बाहर जाने वाले मार्गो में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि अपराधियो की पहचान की जा सके। टूटी कलम समाचार