◾संदिग्धों की पूछताछ में #सारंगढ़ पुलिस के हाथ आया बाइक चोर◾आरोपी बाइक चोर से चोरी की दो मोटरसाइकिलें जप्त◾
कल सारंगढ़ क्षेत्र के श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई चोरी के माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये एसडीओपी सारंगढ़ एवं थाना प्रभारी सारंगढ़ के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग पार्टी एक सिरे से क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है । साथ ही थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला अपने मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहने वाले अद्यतन बदमाशों की सूचना देने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में * पुलिस की एक टीम चौहानपारा सारंगढ़ में रहने वाले विजय चौहान के द्वारा चोरी की बाइक घर में छिपाकर रखने की सूचना पर थाना प्रभारी के हमराह पुलिस टीम रेड कर संदिग्ध को थाना लाया गया है। जिससे पूछताछ कर उसके निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिलें *हीरो एचएफ डीलक्स CG13 UH-6611* (कीमती करीब ₹25,000) तथा एक *डिस्कवर मोटरसाइकिल CG16 F-6541* (कीमती करीब ₹25,000) बरामद किया गया है । वाहन चोरी के संबंध में वाहन स्वामियों द्वारा थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । सारंगढ़ पुलिस *आरोपी विजय चौहान पिता गांधी चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी चौहानपारा सारंगढ़* को अपराध क्रमांक 504/2021 धारा 457 380 ताहि एवं 505/2021 धारा 379 ताहि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है । सारंगढ़ पुलिस लगातार संदिग्धों एवं बाहर से काम करने आये संदिग्धों से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है । टूटी कलम
श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई सेंधमारी घर का भेदी लंका ढहाये तो नही कहीं— इस चोरी के तरीके से साफ जाहिर होता है कि किसी घरेलु अथवा जान परिचित के व्यक्ति ने चोरी को अंजाम दिया है। दिमाग पर जोर डाला जाय तो यह स्पष्ट है कि कोई बाहरी व्यक्ति दीवाल फांदकर घर के आंगन से जाकर दुकान के पीछे का शटर तोड़कर सफल होकर पुनः घर की दीवार फांद कर भाग जाये। जिसकी सम्भावना अत्यंत क्षीण है। डीवीआर लेकर भाग जाना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी को अपने पहचान लिए जाने का खतरा हो सकता था। बाकी समान स्वाइप मशीन,बाल्टी,पुरानी साड़ी आदि पुलिस की दिशा को प्रभावित करने के लिए दिखावे के लिए चोरी करना हो सकता है। बरहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर नही है। मौका मिलते ही पुलिस उसपर बाज की तरह से झपट्टा मारकर दबोच लेगी। टूटी कलम समाचार







