◾बगैर शादी के अधेड़ हो रहे लोगो की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे मैरिज ब्यूरो◾महिलाओं,युवतियों की फोटो गुग्गल से निकालकर, दिखलाकर दे रही रही तरसते ◾जीवनसाथी की आस में ठगे गए 30 कुंवारे,विधुर◾
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने दिये बारीकी से जांच करने के आदेश, कई और मैरिज ब्यूरो, मैट्रिमोनियल साइट की जन्मकुंडली खंगालने में म जुट गई मनीष नागर की टीम ….. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर फर्जी मैट्रिमोनियल आफिस के जरिए युवक-युवतियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे गिरोह का नगर कोतवाल मनीष नागर की टीम द्वारा भंडाफोड़ किया गया।कोतवाली पुलिस ने इस फर्जीवाड़े धंधे में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अब तक करीब 30 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर दोनों 86,000 रूपये अपने खाते में जमा करा ली थी। कोतवाली पुलिस द्वारा इनके बैंक अकाउंट्स को होल्ड कराया गया है । धोखाधड़ी के अपराध में दोनों आरोपिया को गिरफ्तार कर आज शाम न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । जानकारी के अनुसार दुर्ग निवासी बी.आर. कठाने (59 साल) द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में पंजीकृत डाक से शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम पर प्रेषित किया गया । शिकायतकर्ता के अनुसार रायगढ़ में रहने वाली रीतु शर्मा और ममता रैकवार उर्फ प्रिया शर्मा मेरीज ब्यूरो चलाती हैं । दोंनो अपने सम्पर्क नम्बर देकर अखबार में *वर चाहिये का विज्ञापन* छपवाकर प्रलोभन देती हैं । अपने पुत्र की शादी के सिलसिले में उनके सम्पर्क नम्बर पर काल करने पर वे किसी महिला का फोटो वाट्सअप पर भेजकर अपने मोबाइल से कान्फ्रेस में लेकर किसी महिला से बात कराई उसके बाद मैरिज ब्यूरो की फीस जमा करने को कहा, उनकी फीस (1000/- रू से 5000/- रू तक) होती है । वे आनलाइन बैंक खाते में रूपये जमा करवाती है। पैसा जमा होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ बंद कर देती है। काल रिसीव नही करती या फिर मोबाइल नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाल देती है । इनके द्वारा भोले भाले लोगों से मैरीज ब्यूरो के नाम पर ठगी की जा रही है । खाता धारक रितु शर्मा नाम की महिला के कहने पर उसके अकाउंट में 1000 रूपये दिनांक 12/07/2021 को जमा कराया गया था । शिकायत पत्र जांच के लिये टीआई मनीष नागर को प्राप्त होने पर तत्काल उक्त नाम की मैरिज ब्यूरो का पता लगाए किंतु ऐसा कोई मैरिज ब्यूरो रायगढ़ में नहीं पाया गया। तब महिलाओं के मोबाइल नंबर के जरिए पता लगाकर अपनी टीम के साथ दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । *आरोपिया 1- कु. ममता रैकवार उर्फ प्रिया शर्मा उर्फ पूनम सिंह पिता सुकलाल रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी नरसिंह जिला दमोह म्र0प्र0 हा.मु. बजरंगपारा रायगढ़ 2- रीतू शर्मा पिता मुन्ना शर्मा उम्र 23 वर्ष बजरंगपारा रायगढ़* से पूछताछ करने पर बताई कि दोनों मैट्रिमोनियल आफिस में पहले कार्य कर चुकी है। कार्य करने का अनुभव होने के बाद दोनों रायगढ़ में बिना आफिस खोले अखबारों में *वर चाहिये, वधु चाहिये* विज्ञापन अपने सम्पर्क नम्बर के साथ देती थी। जिससे लोग इनसे सम्पर्क करते थे । तब दोनों नेट से निकालकर अन्य युवक, युवतियों के फोटो उन्हें दिखाया करती थी । जिसकी 1000 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई थी। बाद में युवक-युवतियों के मुलाकात कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में रूपये ट्रांसफर कराती थी । दोनों के द्वारा करीब 30 व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर 86,000 रूपये अपने खाते में जमा करा चुकी है । कोतवाली टीआई मनीष नागर द्वारा इनके बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है। खाते से दोनों काफी रुपयों का लेनदेन कर चुकी हैं । शिकायत पत्र पर से *अप.क्र. 1207/2021 धारा 419, 420, 34 IPC* में दोनों आरोपिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल को ऐसे शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोतवाली
पुलिस इस फर्जीवाड़े की बारीकी से जांच कर रही है। अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पर वैधानिक कार्रवाई की जावेगी सांथ ही ठगी का शिकार बन चुके लोगो से भी संपर्क बनाने की कोशिशें की जायेगी। टूटी कलम समाचार