◾जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से पूरा करते हुए बढ़ाये घरेलू नल कनेक्शन की संख्या-कलेक्टर भीम सिंह◾कलेक्टर भीम सिंह ने जल जीवन मिशन की ली समीक्षा बैठक◾
टूटी कलम रायगढ़ जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को तेजी से पूरा करें, जिससे सिंगल विलेज, मल्टी विलेज व सोलर योजना के तहत चल रही योजनाओं के माध्यम से प्रदान की जाने वाली घरेलू नल कनेक्शन की संख्या जल्द बढ़ाई जा सके और योजना का लाभ हितग्राहियों को शीघ्र मिल सके।
उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंह ने पूर्व की बैठक में योजना से संबंधित स्वीकृत कार्यों की प्रगति और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। कलेक्टर सिंह ने जल्द से जल्द सभी योजनाओं के लिए टेंंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान जो कार्य समय से पीछे चल रहे है वहां की विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां समस्या आ रही है उसका निदान समय से होने पर ही हम निर्धारित अवधि में जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा कर सकेंगे। कलेक्टर सिंह ने क्रेडा द्वारा सोलर पंप स्थापित करने संबंधित कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सोलर पंप स्थापित एवं टंकी बनाने संबंधित कार्य के धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुये तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति एवं निविदाओं की स्वीकृति के अनुमोदन पर चर्चा की। ईई पीएचई श्री संजय सिंह ने बताया कि रेट्रोफिटिंग योजना के 234, सिंगल विलेज योजना के 90, सोलर योजना के 270 सहित कुल 594 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है तथा 564 योजनाओं की निविदायें जारी की जा चुकी है। जिसमें से 233 योजनाओं में कार्यादेश जारी किया गया है तथा 135 कार्य प्रारंभ कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि जारी निविदा में 96 हजार 765 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा। जिसमें से 5 सितम्बर तक की स्थिति में 3 हजार 887 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके है। उन्होंने समूह जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत जल आबंटन पर चर्चा के दौरान बताया कि भेलवाटिकरा संबलपुरी जल प्रदाय योजना के द्वारा एजेण्डा नोट प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य कार्यालय से प्रमुख अभियंता द्वारा इस पर कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में प्रमुख अभियंता से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र एजेण्डा नोट उपलब्ध कराने के लिए कहा।
आज बैठक में 26 करोड़ 40 लाख रुपए के 29 रेट्रोफिटिंग, 50 करोड़ 37 लाख रुपए के 73 सिंगल विलेज नल-जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इन योजनाओं से कुल 21 हजार 465 घरेलू कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। इसी प्रकार बैठक में रायगढ़ के सभी 5 उपखण्डों में एनएबीएल रिकोग्नाइज्ड लैब की स्थापना किए जाने के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अनुमोदन दिया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, डीपीओ टी.के.जाटवर, ईई ऐरीगेशन तापस मजूमदार, ईई केलो श्री पी.डी.अग्रवाल सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, क्रेडा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर कार्य का होगा फिजिकल वेरीफिकेशन
बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने आंगनबाड़ी, शाला स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन आदि में नल के माध्यम से रनिंग वाटर पहुंचाये जाने की समीक्षा की। बताया गया कि 52 प्रतिशत भवनों में कार्य किया जा चुका है। शेष बचे भवनों में भी रनिंग वाटर का कार्य पूर्ण करने के लिए काम किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने जिन भवनों में कार्य हो चुका है वहां का फिजिकल वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। टूटी कलम समाचार
वैक्सीनेशन कार्य में रूचि नहीं लेने वाले दो पंचायत सचिव निलंबित
टूटी कलम रायगढ़ सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत भिखमपुरा के पंचायत सचिव बाबुलाल भारती एवं छर्रा के पंचायत सचिव आलोक थवाईत को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में रूचि नहीं लेने, मुख्यालय पंचायत में निवास नहीं करने, जनपद स्तरीय समीक्षा बैंठकों में अनुपस्थित रहने, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु राशि की मांग करने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में दोनों पंचायत सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ निर्धारित किया गया है। टूटी कलम समाचार
ऋण हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 10 सितम्बर को
टूटी कलम रायगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति से अनुमोदन उपरांत बैंक शाखाओं को अग्रेषित किया जाना है। योजनान्तर्गत ऋण हेतु आवेदन किए आवेदकों का साक्षात्कार जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति के समक्ष 10 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, लोचन नगर रायगढ़ में लिया जाएगा। टूटी कलम समाचार
जिले में 720 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 6 सितम्बर तक 720 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 3.6 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 719.8 मिली मीटर, पुसौर में 808.7, खरसिया में 673.2, सारंगढ़ में 738.8, बरमकेला में 592.1, घरघोड़ा में 741.7, तमनार में 629.8, लैलूंगा में 758.7 तथा धरमजयगढ़ तहसील में 817.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। टूटी कलम समाचार
बाल संदर्भ शिविर का आयोजन 8 एवं 22 सितम्बर को,शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ रहेंगे उपस्थित
टूटी कलम रायगढ बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर होने वाले बाल संदर्भ शिविर में बच्चों के परीक्षण हेतु निजी एवं शासकीय शिशु रोग विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
08 सितम्बर 2021 दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया में डॉ मनोज चन्द्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में डॉ.आरती नन्दे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में डॉ.ताराचन्द पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा में डॉ.रंजना तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर में डॉ.लोकेश षड़ंगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्देली में डॉ.धनंजय पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ में डॉ.प्रदीप राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में डॉ.प्रदीप बिशाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमजयगढ़ में डॉ डी.पी.पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल में डॉ.जे.व्ही.मिंज तथा दिनांक 22 सितम्बर 2021 दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेन्धरा में डॉ.आरती नन्दे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेण्डा नवापारा में डॉ स्निग्धा दास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबी में डॉ.ताराचन्द्र पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोड़का में डॉ.मनोज चन्द्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में डॉ.रंजना तिर्की, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिडमिडा में लोकेश षडग़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरपाली में डॉ.धनंजय पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हीर्री में डॉ प्रदीप राठौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराईपाली में डॉ.प्रदीप बिशाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटी में डॉ.डी.पी. पटेल उपस्थित रहकर शिशु एवं छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। टूटी कलम समाचार
असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
टूटी कलम रायगढ़ अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत दो लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम लैलूंगा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम क्रिन्धा नेवारीडांड के मिट्ठुराम सिदार की 26 मार्च 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र मकुन्दराम को 4 लाख रुपये तथा तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम खम्हार निवासी चैतराम राठिया की 29 अप्रैल 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी तुलसीबाई राठिया को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। टूटी कलम समाचार
मैनेजमेंट से संबंधित डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश हेतु 8 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
टूटी कलम रायगढ़ छ.ग.में पर्यटन के मद्देनजर रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावना को देखते हुये स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड अप्लाइड न्यूट्रीशन रायपुर द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स (डिप्लोमा एन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड वेबरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग ऑपरेशन )तथा डिग्री कोर्स बीएससी (हॉस्पिटलिटी-होटल एडमिनिस्टे्रशन)का संचालन छ.ग.शासन द्वारा किया जा रहा है।
ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण हो और चयनित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक हो वे 8 सितम्बर 2021 सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर रायगढ़ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रवेश हेतु सीटों की संख्या सीमित होने पर मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु चयन किया जाएगा। डिग्री, डिप्लोमा कोर्स की अवधि पूर्ण करने हेतु आवेदकों के शिक्षण शुल्क एवं छात्रावास तथा मेस शुल्क जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी तथा आवेदन फार्म हेतु कार्यालय के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते है। टूटी कलम समाचार
सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 17 सितम्बर को
टूटी कलम रायगढ़ जिला पंचायत रायगढ़ निराकार पटेल की अध्यक्षता में 17 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से सामान्य प्रशासन समिति एवं दोपहर 2 बजे से सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आहूत की गई है।टूटी कलम समाचार
◾विडियो काल के माध्यम से कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के हितग्राहियों से की बात◾लोगों ने कहा अब तो अस्पताल घर चलकर आ रहा है◾
टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के सफल क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों से कलेक्टर भीम सिंह ने आज विडियों कॉल के माध्यम से समीक्षा की। जिसमें कलेक्टर सिह ने योजना अंतर्गत रायगढ़ जिले में कुल चार चलित चिकित्सा इकाई के उचित क्रियान्वयन और हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य की सुविधाओं का विस्तार के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी लाभ हितग्राहियों के द्वार तक पहुंचाना है। यह एक प्रकार का चलता फिरता मिनी हॉस्पिटल है। जिले में चार चलित चिकित्सा इकाई के द्वारा जिले के विभिन्न गली, मोहल्ले एवं क्षेत्रों में कैम्प लगाकर चिकित्सा संबंधी लाभ पहुंचाया जाता है। प्रत्येक चलित चिकित्सा इकाई में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य सहयोगी होते है। जिसमें डॉक्टर द्वारा परामर्श के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की जांच जैसे रक्त संबंधी, मलेरिया, टाईफाईड, शुगर, रक्तचाप आदि की सुविधाओं के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया जाता है। उक्त चलित चिकित्सा ईकाई के माध्यम से गरीब एवं निम्न वर्गो का श्रमिक पंजीयन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। विडियो कॉल के दौरान कलेक्टर सिंह ने हितग्राहियों से भी चर्चा कर योजना लाभ के बारे में भी पूछा, जिसमें हितग्रहियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में उन्हे जिला हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर से परामर्श एवं जांच कराया जाता था, किन्तु चलित चिकित्सा ईकाई के द्वारा सभी सुविधायें उनके द्वार तक पहुंच रही है। जिसके लिए हितग्राहियों द्वारा शासन- प्रशासन एवं कलेक्टर सिंह का आभार व्यक्त किया है। टूटी कलम समाचार
सदस्य श्रीमती निषाद ने मत्स्य कृषकों को मछली पालन के लिए किया प्रोत्साहित
टूटी कलम रायगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती अमरीता निषाद आज जिले के प्रवास पर रही। इस दौरान वे मत्स्य बीज प्रक्षेत्र चांदमारी एवं पूर्वांचल मत्स्य बीज प्रक्षेत्र झनकपुर में मत्स्य कृषकों को मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। श्रीमती अमरीता निषाद ने मछली पालन विभाग के सहायक संचालक, सहायक मत्स्य अधिकारी एवं मत्स्य निरीक्षकों के साथ-साथ जिले के मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह एवं मछली पालन में संलग्न मछुआ व्यक्ति से भी मछली पालन के क्षेत्र में आ रही समस्या एवं समाधान से रूबरू हुई तथा मत्स्य कृषकों के समस्या को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मत्स्य कृषकों द्वारा बचत सह राहत योजना अंतर्गत अंशदान की राशि को छूट करने एवं इस वर्ष की तालाब/जलाशय की लीज राशि को छूट करने हेतु मांग किया गया, जिसे बोर्ड के समक्ष रखने की बात कही। टूटी कलम समाचार