टूटी कलम रायगढ़….लैलूंगा में मित्तल दम्पति की हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हलचल सी मच गई थी। मृतक मदन मित्तल के करीबी लोगों को एकबारगी तो सहसा विश्वास नही हुआ कि जिंदादिल एवं व्यवहारिक मदन मित्तल की कोई हत्या भी कर सकता है। लैलूंगा में हुए दोहरे हत्याकांड की खबर पाकर उनके करीबी एवँ रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी भी लैलूंगा पहुंचकर घटनाक्रम के हर पहलुओं पर जांच करने के आदेश लैलूंगा थाना प्रभारी को दिए। रायगढ़ से लैलूंगा पंहुचे स्नेफर डॉग घटना स्थल से सूंघकर गायत्री मन्दिर तक दौड़ कर ठिठक गया। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि हत्यारे वहां से वाहन में बैठकर फरार हो गए होंगे। टूटी कलम समाचार
आखिर क्या सच है 1 करोड़ की नगदी रकम का ?….मिली जानकारी के अनुसार मकान के जिस कमरे में मित्तल दम्पत्ति की हत्या की गई थी। उस कमरे में 1 करोड़ रुपये नगदी बैग में रखे हुए थे परन्तु हत्यारो ने उसको हाँथ तक नही लगाया। जिससे पुलिस जांच की दिशा मुड़ गई। जेवर या रुपयों के खातिर हत्या करने की संभावनाएं लगभग क्षीण हो गई। पुलिस ने भी अपना जांच एंगल बदलकर रिश्तेदारों,करीबियों,नौकर,चाकरों पर केंद्रित कर उनके सम्बन्धों को खंगाला जा रहा है। मित्तल दम्पत्ति का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट आनी शेष है। टूटी कलम समाचार
किसी को मित्तल दम्पत्ति की बात,व्यवहार से ठेस न पहुंची हो ?…वैसे तो मदन मित्तल व्यवहारिक व्यक्ति थे परन्तु इंसान का दिमाग सदा एक सा नही रहता। इसलिए हो सकता है कि मदन मित्तल या अंजू मित्तल की बात,व्यवहार से किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची हो और उससे कुंठित होकर बदला भंजाने की मंशा अपने मन मे पालकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो। टूटी कलम समाचार
कलेक्टर भीम सिंह,पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को शीघ्र जांच करने का ज्ञापन देने गए समाज के लोगो की हंसते हुए की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरे देखकर आम इंसान भी आश्चर्य चकित हो रहा है कि ये लोग हत्याकांड की जांच करवाने का ज्ञापन सौपने गए थे या फिर हंसी ठिठोली करने गए थे। उपस्थित समाज के जिम्मेदार लोगों के बिखरी मुस्कान किसी को पसंद नही आ रही है।लोग इसे बचकानी हरकत एवं रस्म अदायगी ही मान रहे है। टूटी कलम समाचार

