
टूटी कलम समाचार रायगढ़…. कल लैलूंगा शहर में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पूरे जिले के लोगो के दिलो में मृतक दम्पत्ति को लेकर सहानुभूति एवं संवेदना है। स्व.मदन मित्तल की हुई हत्या को लेकर लोगो के दिलो दिमाग पर रहस्य कायम हो चुका है। उनसे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की दिली तमन्ना यह है कि हत्यारा जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में हो एवं उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। इसके लिए लैलूंगा,रायगढ़,खरसिया आदि सभी जगहों पर हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस को आवेदन देकर निवेदन किया जा रहा है। टूटी कलम समाचार

भाजपा जिलाध्यक्ष के दिमागी दिवालियेपन की निशानी फेसबुक पर की गई पोस्ट…एक तरफ जहां मृतकों को लेकर संवेदनाये,श्रध्दांजलि, शोक,सहानुभूति प्रकट किए जा रहे है तो दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष फेसबुक पर राजनीति से प्रेरित पोस्ट कर टी आर पी बंटोरने सरीखे कार्य मे ही मशगूल है। उनके द्वारा की गई पोस्ट से उनकी नही अपितु पार्टी की किरकिरी हो रही है। लोगो ने फेसबुक पर उनको प्रत्युत्तर देकर जमीन दिखला दी है। कांग्रेस की सरकार में कट्टर कांग्रेसी की उनके घर पर ही हत्या हो जाना आपसी रंजिश,दुर्भावना, बदला लेना हो सकता है। ऐसे में गढ़बो नया छत्तीसगढ़ लिखना परिपक्व मानसिकता का परिचायक नही हो सकता। भाजपा जिलाध्यक्ष के इस पोस्ट पर भाजपा संगठन की चुप्पी एवँ कांग्रेस का पलटवार न करना जिलाध्यक्ष के धनबल या व्यवसायिक पार्टनरशिप हो सकती है। फेसबुक यूजरों ने जिलाध्यक्ष पर तरह तरह की फब्तियां कसी जा रही है। जिससे उनकी नही अपितु पार्टी की किरकिरी हो रही है। टूटी कलम समाचार

अग्रवाल प्रतिनिधि मंडल से दूरी क्यों ? कल अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध,प्रतिष्ठित लोगो ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा गया था। जिसमे भी जिलाध्यक्ष नदारद रहकर ए सी आफिस में बैठकर विवादित टिप्पणी कर फेसबुक यूजर्स के कमेंट पढ़ते रहे। जिससे समाज मे भी रोष उतपन्न हुआ है। टूटी कलम समाचार
