राष्ट्रीय

यह भी खूब रही….913 मतों में से भाजपा प्रत्याशी को मिला महज 1 मत ही,वह भी स्वयं का….घर मे है 5 वोटर जिनमे से 4 ने नाकारा साबित कर दिया….

टूटी कलम डेस्क। तमिलनाडु में हुए ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है। यहां पर भाजपा के एक उम्मीदवार को केवल एक ही वोट मिला, जबकि उनके अपने घर में पांच मतदाता हैं। कोयंबटूर जिले के पेरियानाइकनपालयम संघ में वार्ड सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले डी कार्तिक को केवल एक वोट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर सिंगल वोट बीजेपी हैशटैग #Single_Vote_BJP के साथ उनकी हंसी उड़ाई जा रही है। भाजपा की नीतियों की जानी-मानी आलोचक लेखिका मीना कंडास्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा उम्मीदवार को स्थानीय निकाय चुनावों में केवल एक वोट मिला है। उनके घर के चार अन्य मतदाताओं पर गर्व है, जिन्होंने दूसरों को वोट देने का सही निर्णय लिया।  टूटी कलम समाचार

निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ कार्तिक वार्ड मेंबर के पद के लिए कोयंबटूर जिले में चुनाव लड़ा था, लेकिन तमाम प्रचार के बावजूद कार्तिक सिर्फ 1 ही वोट ले सका। हालांकि भाजपा प्रत्याशी के अलावा एक और प्रत्याशी भी रहा जो उसी सीट पर चुनाव लड़ रहा था और उसे भी सिर्फ 2 ही वोट मिल सके हैं। वार्ड मेंबर के लिए जिस सीट पर यह चुनाव हो रहा था वहां पर कुल 913 वोट पड़े हैं और चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को 387 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 240, तीसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 196 और चौथे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 84 वोट प्राप्त हुए हैं। कुल 6 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, 3 वोट रद्द भी हुए हैं। टूटी कलम समाचार

इसी के साथ एक अन्य ट्विटर यूजर सुरेश राज ने लिखा है कि उनके परिवार में पांच सदस्य हैं, लेकिन उन्हें मात्र एक ही वोट मिला। बता दें कि डी कार्तिक ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरों का भी जमकर इस्तेमाल किया था, लेकिन परिणाम ने एक प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। बता दें कि इस सम्बंध में जब पूछने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा के वरिष्ठों को इस पर विशेष चिंतन करने की जरूरत है। अगर भाजपा ने इस ओर जल्द ध्यान नहीं दिया तो आने वाले चुनावों में परिणाम बहुत ही नकारात्मकर हो सकते हैं। टूटी कलम समाचार

CHANDRAKANT TILLU SHARMA

संपादक - टूटी कलम (समाचार पत्र)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button