टूटी कलम समाचार…. पिछले वर्ष कोविड 19 के तांडव के कारण न आस्था के दीप जले, न दुर्गा पंडाल सजे,न लोग अपने घरों से निकले जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि इस बार लोग दुगुने उत्साह से परन्तु कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए नवरात्र पर्व की धूम देखने पैदल पैदल पूरे शहर के दूर्गा पंडालों में विराजित जगत जननी के दर्शनार्थ निकल पड़े।
न ज्यादा तामझाम,न प्रसाद वितरण,न भंडारा,न डी जे पर जस गीत फिर भी शहर की दुर्गा समितियों के सदस्य पूरे मनोयोग से दर्शनार्थियों को कोविड 19 की गाइडलाइंस समझाते हुए कतारबद्ध होकर दर्शन करने का निवेदन करते नजर आये। लेकिन कई जगह की समितियों के द्वारा गुपचुप रूप से नियम के विरुद्ध भंडारे का आयोजन करने की पुष्ट खबर भी सामने आई है। अब यह देखना है कि रायगढ़ पुलिस नियम तोड़ने वाली समितियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है। टूटी कलम समाचार
चारो थाना क्षेत्रों के प्रभारी स्वयं पेट्रोलिंग करते देखे गए जिस वजह से उपद्रवी तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सका। यातायात तोड़ते दिखे बाईक गैंग…त्यौहार पर छिछोरी हरकत करने से छिछोरे बाज नही आ रहे है। दिन ढलते ही एक बाइक पर नशे में लटलट 3.3 छिछोरे सवार होकर भीड़भाड़ में तेजी से कर्कश हॉर्न बजाते हुए प्रत्येक चौक चौराहों पर देखे जा सकते है। इस तरह के उत्सव के माहौल के समय यातायात विभाग को सख्ती बरतनी चाहिए एवं कई तरह की धाराओं का उपयोग कर वाहनों की जप्ती कर मामला न्यायलय में पेश कर देना चाहिए। टूटी कलम समाचार