प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा करेंगे हत्याकांड का पूरा खुलासा जो कि निम्न हो सकता है। टूटी कलम को कल ही पूरी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल चुकी थी परन्तु पुलिस की गरिमा बनाये रखने मात्र ब्रेकिंग के जरिये रायगढ़ पुलिस को मिली सफलता का इशारा कर दिया था। अब पढ़े विस्तार से
टूटी कलम समाचार…. पिछले दिनों लैलूंगा में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस की काफी किरकिरी होने के बाद लैलूंगा के नागरिकों के पुलिस जांच से असंतुष्ट होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एस आई टी से जांच करवाने की मांग की गई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकारते हुए एस आई टी टीम का गठन कर जांच के आदेश देने के बाद एस आई टी टीम ने लैलूंगा में डेरा डाल रखा है। जिसका खुलासा पुनः एवं जल्द ही किया जा सकता है। टूटी कलम समाचार
लैलूंगा कांड की स्याह भी नही सुख पाई थी कि गोरखा में हुई महिला की हत्या ने पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो परत दर परत सबूत जुटते गये जिसमे पुलिस के मुखबिर तंत्र ने पूरा सहयोग भी पुलिस को दिया था। टूटी कलम समाचार
घटना इस प्रकार है कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र ग्राम नवापाली में रहने वाला पूर्णो जयपुरिया का साढ़ू नेपाल गोरखा में रहता है। जिसने स्थानीय महिला से शादी कर रखी थी। जो कि नेपाली न होकर चौहान थी। इस महिला की बहन से पूर्णो जयपुरिया की शादी हुई थी। जिसको लेकर हत्प्राण महिला से हत्यारे का अक्सर विवाद होता रहता था। बतलाया जा रहा है कि हत्प्राण महिला अपनी बहन की शादी पूर्णो से तलाक करवाकर किसी नेपाली व्यक्ति से करवाना चाहती रही होगी। जिस वजह से पूर्णो का मृतक महिला से मनमुटाव चला आ रहा था। टूटी कलम समाचार
घटना वाले दिन पूर्णो सायकल लेकर नवापाली से गोरखा अपने साढ़ू के घर गया था। उस वक्त महिला घर पर अकेली थी। महिला का पति अपनी छोटी बेटी को लेकर नेपाल गया हुआ था,पुत्र अपनी ड्यूटी करने जिंदल गया हुआ था। पेट्रोल पंप में कार्यरत बड़ी बेटी देवी दर्शन के लिए चंद्रपुर गई हुई थी। पूर्णो का अपनी बड़ साली से पुनः विवाद हो गया। जिसके बाद पूर्णो ने महिला का सर जमीन पर ठोक दिया। जिससे महिला की मृत्यु हो गई। जिसके बाद हत्यारे ने लाश को खींचकर अंदर कमरे में फेंक दिया। जिस वजह से हत्यारे की टी शर्ट खून से सन गई थी। जिसे निकालकर उसने शर्ट पहन ली और दरवाजे को ढाल कर सायकल से नवापाली पहुंचकर आराम से सो गया। पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी। जिससे पुलिस के मुखबिर एवं मोबाईल लोकेशन ने कार्य को आसान कर दिया। टूटी कलम समाचार
मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा पूर्णो पहले भी ओड़िसा में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी सिद्ध को कर सजा काट चुका है। उक्त समाचार के पुष्ट होने का दावा टूटी कलम नही करता क्योंकि उक्त बातें हमारे मुखबिर के सूत्रों के हवाले से है।