@टिल्लू शर्मा.टूटी कलम .कॉम# आज शहीद दिवस के अवसर पर रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनन्द कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आगमन पश्चात प्रारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को सलामी दिया गया एवं पोडियम में स्थान ग्रहण करने पश्चात पॉल बेरियर द्वारा शहीदों के नाम की सूची पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह द्वारा शहीदों के नामो का वाचन किया गया ततपश्चात शहीदों के नामों की सूची को पुलिस के जवान के द्वारा शहीद स्मारक पर स-सम्मान रखा गया। इसके बाद शहीदों को सलामी दी गई, शोक, शस्त्र व पुनः सलामी की कार्यवाही की गई। सभी अतिथियों एवं मौजूद लोगों के ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाया। कार्यक्रम के अंत मे स्थानीय 05 शहीदो के परिवारजनों क्रमशः शहीद स्व. संतोष एक्का जो कि 27.04.2013 को थाना- तकोड़ी, जिला- कांकेर में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनकी धर्मपत्नी रंजीता एक्का एवं सुपुत्री कु. भार्गवी एक्का, शहीद स्व. हसनैन अंसारी 11.06.2011 ग्राम भेजी, दन्तेवाडा सी.आर.पी.एफ. दूसरी वाहिनी ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना करे हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनके पिता समशीर अंशारी व छोटे भाई फिरोज अंगारी, शहीद स्व. बृजभूषण लाल श्रीवास्तव 15.03.2007 नौवीं वाहिनी रानी बोदली, जिला- दन्तेवाड़ा ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, पुत्री इशिता श्रीवास्तव व आयुशी श्रीवास्तव, शहीद स्व. राजेश कुमार पटेल 19.08.2011 को दूसरी वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भद्रकाली बीजापुर में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।उनके जीजा शिवेन्द्र परेल एवं नन्हे भाँजा पियुश पटेल एवं शहीद स्व. हरकेश प्रसाद 13.02.2016 को एक सौ बाईसवीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल पखांजूर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। सभी का सम्मान किया गया। टूटी कलम रायगढ़