@टिल्लू शर्मा टूटी कलम डॉट कॉम….दुर्गा विसर्जन के समय जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में गांजे से लदी महिंद्रा क्वांटो वाहन लगभग 2 दर्जन इंसानों को टायर तले रौंद दिया था। उक्त घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बन गई थी। इस घटना के बाद जशपुर जिले से सटे रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने संज्ञान लेते हुए। जिले के सभी थाना प्रभारीयो को चौकसी बढ़ाने एवं अवैध कार्यो के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। टूटी कलम
अपने कप्तान के आदेशों को नगर कोतवाल मनीष नागर ने गम्भीरता से लिया एवं पूरे क्षेत्र में अपने खबरीलालो को मुस्तैद कर दिया। कोतवाली पुलिस की टीम शहर के पेट्रोलिंग पर थी। तब उन्हें मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली। थानेदार मनीष नागर बगैर वक्त जाया किये उर्दना चौक पहुंच गए एवं मुखबिर द्वारा बतलाए वाहन का इंतजार करने लगे एवं उसी समय यातायात उप पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल भी स्थल पर पहुंचकर वहानो की पड़ताल शुरू कर दिए। उर्दना के पास एक पिकअप वाहन को रुकवाकर जांच की गई तो उपस्थित पुलिसजनों की आंखे फटी की फटी रह गई क्योंकि वाहन में गांजा परिवहन होना पाया गया। जिसे वजन करवाने पर 2 क्विंटल 31 किलोग्राम निकला। जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत आधा करोड़ के आस पास है। पिकअप वाहन मय गांजा के जप्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वाहन में 2 आरोपी युवक अवैध कार्य मे संलिप्त मिले। जिनपर नारकोटिक्स अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। टूटी कलम
इस कार्यवाही में थानेदार मनीष नागर को नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल,उप पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल(यातायात) का मार्गदर्शन एवं ए एस आई बी.एस डहरिया, आरक्षक विनोद शर्मा आदि का सहयोग रहा। टूटी कलम