@टिल्लू शर्मा. टूटी कलम. com# कोरिया डेस्क…….अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पटना पुलिस की दर्जनो कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिला कोरिया में हो रहे अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही कोरिया पुलिस द्वारा #निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में थाना पटना पुलिस ने दिनांक 18.10.2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नोगई पहाड़ पारा के निवासी संजय राजवाड़े के द्वारा अवैध नशीली दवा इंजेक्शन बिक्री करने हेतु खाड़ा पेट्रोल पंप के पास घूम रहा है, जो आरोपी के पास से 13 नग ब्रूफेनफिन इंजेक्शन एवं 13 नग एविल नग इंजेक्शन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वही दिनांक 18.10.2021 को ही सूचना मिली की ग्राम तेंदुआ निवासी जसवंत पटेल अपने पास अवैध नशीली दवा इंजेक्शन छिपाकर बेचने हेतु दर्रीदाढ़ तालाब के पास है कि मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 14 नग ब्रूफेन पिन एवं 14 नग एविल इंजेक्शन जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करआरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में अभी तक पटना पुलिस द्वारा करीब दो दर्जन अवैध नशा के व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा कर जेल भेजा गया है।टूटी कलम समाचार