@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾डॉट कॉम#….
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
टूटी कलम—रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना काल की दोनो लहरों को जिस तरह से वापस किया। वह काबिले तारीफ है। वैक्सीनेश करवाने के लिऐ भीम सिंह ने अपनी सारी शारीरिक,मानसिक ऊर्जा झोंक दी। जिस वजह से रायगढ़ को पूरे हिंदुस्तान में प्रथम रैंकिंग प्राप्त हुई है। जो कि जिले वासियो के लिए अत्यंत गर्व की बात है। रायगढ़ वासी पूरे देश मे कहीं भी सर उठाकर,सीना ठोककर कह सकते है कि हम वैक्सीनेशन में प्रथम स्थान पर है। टूटी कलम
इतिहास में दर्ज हुआ भीम सिंह का नाम….रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह का नाम देश के इतिहास में दर्ज हो गया है एवं रायगढ़ जिले में अबतक जितने भी कलेक्टर पदस्थ हुए उनमें से चुनिंदा कलेक्टरों के नाम मे एक नाम भीम सिंह का रहेगा। जिसका उच्चारण लोग आदर भाव के सांथ लेंगे।टूटी कलम
पूरे देश से मिल रही बधाइयां.. एंटी कोरोना वैक्सीनेश में टॉप में स्थान बनाने पर कलेक्टर भीम सिंह को देश के सभी प्रांतों से बधाइयां मिल रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई प्रेषित की है। टूटी कलम
जिला प्रशासन भीम सिंह की टीम,स्वास्थ्य विभाग, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन इस उपलब्धि के हकदार है। टूटी कलम परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाइयां।
रायपुर : छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला वैक्सीनेशन रेट में देश में सर्वाेच्च : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को दी बधाई
कोरोना महामारी से बचाव के लिए तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन कार्य में छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला देश में सर्वाेच्च स्थान पर है। छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ की वैक्सीनेशन रेट 79.66 प्रतिशत है। एक निजी चैनल के सर्वेक्षण में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। टूटी कलम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य कुशसलता पूर्वक जारी है। यहां वैक्सीन के लिए क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इससे राज्य में वैक्सीनेशन के कार्य को तेज गति मिली है। इस दौरान लोगों को टीकाकरण के फायदा के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही तेजी से वैक्सीनेशन कार्य के लिए कुशल रणनीति भी बनाई गई है। इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला देश के तेजी से वैक्सीनेशन वाले जिलों में सबसे टॉप पर पहुंच गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिला प्रशासन सहित जिलेवासियों और टीकाकरण कार्य में जुटे पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। टूटी कलम
गौरतलब है कि देश में तेजी से वैक्सीनेशन वाले टॉप जिलों अंतर्गत रायगढ़ जिला में 79.66 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला 72.21 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ द्वितीय स्थान पर है। इसके बाद उत्तराखण्ड के चमोली जिला में 70.81 प्रतिशत, उत्तराखण्ड के ही चम्पावत जिला में 70.21 प्रतिशत, गुजराज के नर्मदा जिले में 69.51 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। केरल के वायनाड जिला में 66.73 प्रतिशत, ओडिशा के गंजम जिला में 64.75 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 61.55 प्रतिशत और त्रिपुरा के धलाई जिला में 61.55 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है। टूटी कलम
