
@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾ डॉट कॉम#…..रायगढ़ शहर में उस समय हड़कंप मच गया। जब शहर के मिठ्ठू मुड़ा क्षेत्र में रिहायशी कालोनी कालिंदी कुंज के गेट क्रमांक 1 के सामने “छोटा हांथी” वाहन में लदे ऑयल पेंट के जरिकेनो में आग लग गई। केमिकल युक्त ऑयल पेंट के डब्बे गर्मी पाकर एक के बाद एक कर फटने लग गए। जिस वजह से पूरे क्षेत्र में भागम भाग की स्थिति निर्मित हो गई एवँ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। छोटा हांथी के ड्राईवर,खलासी अपनी जान बचाकर भाग निकले। मोहल्ले के साहसी युक्तो ने साहस का परिचय देते हुए आसपास के घरों से नलों से पाईप निकालकर आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। तब तक रौद्ररूप धारण कर चुकी अग्नि ने निकट ही खड़े बोलेरो वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। तब सूचना पाकर मौके पर जूटमिल पुलिस थाना प्रभारी गिरधारी साव दलबल सहित पहुँचकर लोगो की लगी भीड़ को नियंत्रित करने में लग गए। सूचना मिलने पर नगर पालिका निगम से दमकल वाहन पहुंच गई एवम फायर वर्करों ने जांबाजी का परिचय देते हुए एक के बाद एक तेज धमाकों के सांथ फट रहे केमिकल के कनस्तरों पर पानी की बौछारें डालनी शुरू की गई। तब तक आग ने अपनी चपेट में एक को भी ले लिया हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मियों की ततपरता एवम सूझबूझ की वजह से मकन को आंशिक नुकसान जरूर हुआ। जानमाल की कोई हानि नही हुई। आग लगने की वजह से छोटा हाँथी एवं बोलरो वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। टूटी

इस घटना से संज्ञान लेने की जरूरत है कि इस तरह की घटना शहर के बीचों बीच न हो सके। जिसके लिए सभी हार्डवेयर, रंग,पेंट की दुकानों में एक निश्चित सीमा के भीतर केमिकल,ज्वलनशील प्रदार्थो को रखने की अनुमति रहनी चाहिए। टूटी कलम
