@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम◾ डॉट कॉम# वर्कआउट के लिए भी अपनाती हैं ग्लैमरस लुक

जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। यही वजह है कि उन्हें रोजाना जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। टूटी कलम
नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली बेटी जान्हवी कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, फिल्मों के अलावा जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। उन्हें अक्सर जिम जाते हुए स्पॉट किया जाता है। जान्हवी सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं।

जान्हवी कपूर को उनके शानदार फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। लेकिन जब वह जिम के लिए जाती हैं तब भी वह अपना बेस्ट लुक देने की कोशिश करती हैं। आए दिन वह अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आती हैं।

जान्हवी को जिम के बाद रोजाना स्पॉट किया जाता है। इस दौरान पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन जान्हवी की जिम लुक की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।

एक्ट्रेस अपनी फिल्मों में भले ही कितना ही बिजी रहें लेकिन वो जिम जाना नहीं भूलती हैं। यही वजह है कि उनकी गिनती इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेस में होती है। फिल्मों में वह अपने फिगर से लोगों को घायल करने काम करती रहती हैं।

जान्हवी कपूर ज्यादातर जिम के लिए शॉर्ट्स पहनती हैं। उनका जिम लुक लोगों को काफी पसंद आता है। हालांकि, कई बार वह अपने जिम आउटफिट के कारण ट्रोल भी हो जाती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर के पास गुड लक जेरी और दोस्ताना 2 जैसी फिल्में हैं।