TuTi KaLaM RaIgArH : अपूरणीय क्षति हुई है ™️ भगवान मृत आत्मा को शांति एवं परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करें™️
राखी सावंत को हमेशा ही हर किसी को एंटरटेन करते देखा गया है, लेकिन आज यानी 28 जनवरी का दिन उनके लिए बेहद ही दुखद साबित हुआ. एक्टर की मां जया सावंत का निधन हो गया है. पिछले कई दिनों से राखी की मां जया सावंत टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं. वह कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही थीं. राखी के शौहर आदिल खान दुर्रानी ने जया सावंत के निधन की खबर को कन्फर्म किया है.
जया सावंत का निधन
कई दिनों से राखी सावंत को अस्पताल में अपनी मां के पास विजिट करते हुए स्पॉट किया जा रहा था. फैन्स लगातार उनकी मम्मी की बेहतर सेहत के लिए दुआ मांग रहे थे. सिर्फ यही नहीं, राखी भी अपने फैन्स से गुजारिश करती थीं कि वह उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगे. पर किसे पता था कि 28 जनवरी का दिन राखी के लिए दुखद होने वाला है. राखी पर मानो जैसे गमों का पहाड़ सा टूट गया है.