🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़.. जहां एक और कुछ अति उत्साही के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के नाम पर रैली निकालकर एवं रायगढ़ शहर को पेरिस बनाने का विजन बताया आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार एवं प्रथम पंक्ति पर चल रहे विकास केडिया के द्वारा लगभग सवा माह से टिकट का लोभ छोड़कर धार्मिक अनुष्ठान करवाया जा रहा है। अनुष्ठान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस तरह का अनुष्ठान छत्तीसगढ़ में पहली बार रायगढ़ की पावन धरा पर संपन्न हो रहा है। सवा माह से लगातार ओम नमः शिवाय का जाप कर 51 हजार रुद्राक्ष से बनाए गए शिवलिंग को 5 करोड़ ॐ नमः शिवाय मंत्र से अभिमंत्रित किया गया है। जिन्हे रविवार को पूर्ण आहुति एवं महा भंडारे के पश्चात सोमवार को अनुष्ठान स्थल पर शिव भक्तों को वितरित कर दिया जाएगा। विकास ने बतलाया की जिन भक्तों के द्वारा अनुष्ठान स्थल पर एक माला का भी जाप किया होगा उनको प्राथमिकता से रुद्राक्ष दिया जाएगा। जो भक्त बाहर से आकर माला फेरे होंगे उनको सूचित किया जाएगा या उनको पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। रुद्राक्ष प्राप्ति के लिए अनुष्ठान स्थल पर टोकन भी बांटे जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त हो सके।
विकास केडिया के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया गया कि उनके द्वारा शुरू करवाए गए अखंड ओम नमः शिवाय का जाप करने का लक्ष्य सवा करोड़ का था किंतु बाबा महाकाल के आशीर्वाद से 5 करोड़ मंत्र का जाप पूरा हो चुका है एवं एवं संभवत मंत्र जाप की संख्या सवा 5 करोड़ तक पहुंच जाएगी। विकास ने जानकारी दी कि इतना बड़ा धार्मिक अनुष्ठान करवाना संभव नहीं था किंतु महाकाल की कृपा एवं भक्तों के सहयोग से अनुष्ठान पूर्ण हुआ। शिव भक्तों ने इस अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग प्रदान किया इसके लिए वे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। ज्ञात रहे कि विकास के द्वारा प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में 38 सप्ताह से एवं 39 मंगलवार से कृष्णा विहार कालोनी में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जा रहा है। जिस वजह से पूरे शहर में हिंदुत्व की भावना जागृत हो रही है।