
@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम# डेस्क अभिनेत्री उर्फी जावेद हर दिन अपने एक से एक उम्दा फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से उर्फी जावेद अपने इसी अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. टूटी कलम
उर्फी जावेद ने हाल ही में एनीमल प्रिंट ड्रेस में अपनी ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. उर्फी के इस अंदाज फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. टूटी कलम

इन तस्वीरों के साथ साथ उर्फी जावेद का कैप्शन भी खूब वायरल हो रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा है, ‘मुझे गोवा जाना है’. टूटी कलम

इस फोटोशूट के दौरान उर्फी जावेद ने कभी बाल संवारते को कभी प्यारी अदाएं देते हुए तस्वीरें क्लिक कराई हैं. टूटी कलम

बता दें कि उर्फी जावेद की उम्र अभी महज 25 साल ही है और भी बहुत कम उम्र में ही अपने फैशन सेंस को लेकर बड़ी स्टार बन गई हैं. टूटी कलम

लखनऊ की रहने वाली उर्फी ने हाल ही में अपने होमटाउन में मीडिया से बात करते हुए ट्रोलिंग से जुड़े मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रया दी है. उर्फी कहती हैं कि ‘मुझे फैशन अच्छा लगता है और आज जब मैं इसे अफ़ोर्ड कर सकती हूं तो क्यों फैशन को फॉलो नहीं करूं? टूटी कलम

उर्फी ने कहा, ‘मुझे अपने लुक्स प्लान करना अच्छा लगता है और मैं जानती हूं कि ये ओवर द टॉप होते हैं. मैं हूं भी हर मायने में ओवर द टॉप. मेरी ड्रेसिंग ऐसी है जिसे हर कोई नहीं समझ सकता, कुछ लोगों के लिए यह एक्स्ट्राआर्डिनरी हो सकती है लेकिन मेरे लिए यह आर्डिनरी है’।टूटी कलम

हाल ही में उर्फी ये ड्रेस पहले घर से निकलीं तो हर कोई उनके इस डेयरिंग अंदाज को देखता ही रह गया. टूटी कलम