@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम# महानदी भवन रायपुर से अधिकारियों स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 2002 बैच की रीता शांडिल्य अब तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग की सचिव होंगी. शांडिल्य अभी तक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. इस पद पर उन्हें जनवरी 2020 में तैनात किया गया था. उनकी जगह पर 2005 बैच के IAS नीलम नामदेव एक्का को राजस्व सचिव बनाया गया है. टूटी कलम
उनके पास राहत आयुक्त और भू-अभिलेख आयुक्त की भी जिम्मेदारी रहेगी. एक्का अभी तक जन शिकायत विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनके पास विमानन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक की भी जिम्मेदारी थी. इस फेरबदल के बीच तकनीकी शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे 2006 बैच के भुवनेश यादव से यह विभाग कम हो जाएगा.2017 बैच के आकाश छिकारा को दंतेवाड़ा जिला पंचायत का मुख्य कार्य पालन अधिकारी बनाया गया है. छिकारा अभी महासमुंद जिला पंचायत के CEO हैं. टूटी कलम