@टिल्लू शर्मा◾टूटी◾कलम डॉट कॉम–जिला मुख्यालय का बहुप्रतीक्षित प्लान संजय काम्प्लेक्स का उन्नयन का शुभारंभ दीपावली के बाद शुरू कर दिया जायेगा। नगर पालिका निगम की टीम पिछले कई दिनों से बड़का तालाब की नापजोख में लगी हुई है। गांधी प्रतिमा स्थित अपेक्स बैंक का भवन गिरवाकर एम जी रोड़ के पीछे बनी सड़क को अस्तित्व में लाया जाएगा। जिसके लिए उक्त सड़क को दोनों ओर हुए अतिक्रमण से मुक्त करवाकर 60 फिट चौड़ी सड़क बनाये जाने का भी निष्कर्ष लिया जा चुका है। दोनो तरफ झकझक करते बिजली के खम्बे लगाए जाएंगे एवँ इस सड़क को श्याम मंदिर से होते हुए नगर निगम के गेट क्रमांक 1 के मुहाने पर निकाले जाने की योजना है।जिस वजह से यातायात के दबाव पर नियंत्रण लग सकेगा एवँ करोड़ो रूपये की बेशकीमती जमीन की नीलामी से निगम का कोष भी भरा रहेगा। टूटी कलम

शहर की इस योजना की वजह से कीचड़ आदि की समस्या से भी निजात मिल सकेगी एवं लोग साफ सुथरे वातावरण में साग-सब्जी की खरीदी कर सकेंगे। जब तक संजय काम्प्लेक्स पूर्ण विकसित होगा तब तक सब्जी मंडी इतवारी बाजार में लगा करेगी एवँ जनसुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए। शहर के चारो दिशाओं में पौनी-पसरा बाजार भी बनाया गया है ताकि किसी भी क्षेत्र के निवासियों को साग-सब्जी के लिए शहर के मध्य आना ही न पड़े। टूटी कलम