@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम…..धनतेरस दीपावली की एडवांस में बधाई के सांथ उम्मीद की जाती है कि इस दीपावली पर आप खूब धन कमाओ,लक्ष्मी आप पर खुश हो जाये। अधिकारियों,कर्मचारियों को डरा कर ,धमका कर,गर्दन दबोचकर एवं व्यवसाइयों,उद्योगपतियो,,कपड़ा,फुटवियर,ज्वेलर्स,फर्नीचर,मोबाईल,रंग पेंट,आदि सभी दुकानदारो के चरण वंदन,अनुनय,विनय,मान मर्दन,रिश्तों की दुहाई देकर विज्ञापनों का जुगाड़ करो। ऐतिहासिक चाटुकारिता का प्रमाण पेश कर पत्रकारिता सरीखे कार्य को बदनाम कर मां सरस्वती का अपमान कर मां लक्ष्मी के शरणागत हो जाओ। टूटी कलम
अपने संबंधों को अपने तक सीमित रखो,विज्ञापनों को अपने व्हाट्सअप ग्रुप में ही स्थान देवें अन्य ग्रुपो में शेयर कर अपनी शान न बिखेरें,यदि हमारे “टूटी कलम” के व्हाट्सअप ग्रुप में यदि कोई हमसे बगैर सहमति के किसी का विज्ञापन शेयर करेगा तो उसको ग्रुप से रिमूव कर दिया जाएगा हो सकता है कि हमें कानूनी बाध्यता की ओर अग्रसर होना पड़ जाये। टूटी कलम विशुद्ध रूप से एक समाचार ग्रुप है। इसमें विज्ञापनो के लिए कोई स्थान नही है। हम विज्ञापनों ,वसूली से ज्यादा ध्यान निष्पक्ष समाचारो को देते है। हमसे संबंधित विज्ञापन के बगैर भी हमे पूरा सहयोग करते है। टूटी कलम