@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम#… रायगढ……..रौशनी के पर्व धनतेरस,दीपावली,प्रकाश पर्व,क्रिसमस,नया साल के नजदीक आते ही विद्युत विभाग की कुम्भकर्णी नींद खुल गई है। लाकडाउन की वजह से हलाकान हो चुके लोगो पर विद्युत देयक गले की फांस बन गया है। विद्युत बिल का नियत समय पर भुगतान न होने की वजह से बिल में सरचार्ज बढ़ता ही चला गया। जिस वजह से बिजली बिल बढ़ता ही चला गया। जिसकी वसूली के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। जिसके लिए विभाग ने 12 टीमें बनाकर वसूली,विच्छेदन के लिए घर घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। अब लोग त्यौहार मनाये या बिजली बिल पटाये। टूटी कलम
कार्यपालन अभियंता सुनील कुमार साहू ने “टूटी कलम” को बतलाया कि अभी विभाग उपभोक्ताओं को बिल पटाने में किश्त की सुविधा प्रदान कर रहा है एवं यदि उपभोक्ता की लाईन काट दी जायेगी तो फिर किश्त की सुविधा नही दी जाएगी एवं बिजली काटने एवं पुनः जोड़ने का शुल्क वसूला जायेगा। टूटी कलम
सुनील साहू ने बतलाया कि रायगढ़ संभाग में विद्युत विभाग को 235 करोड़ रुपये वसूलने है। जिसमे से 139 करोड़ रुपये शासकीय विभागों से वसूलने है। जिसमें नगर निगम पर की स्ट्रीट लाईट, वाटर सप्लाई का अधिक बकाया है। 97 करोड़ रुपये निजी विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली किया जाना शेष है। साहू ने बतलाया कि अभी वसूली अभियान जारी रहेगा एवं दीपावली के बाद विभाग टीमो की संख्या को बढ़ाकर तिगुनी कर दी जायेगी एवँ सख्ती बरतते हुए वसूली एवँ विच्छेद किया जायेगा। टूटी कलम