@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम—-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने अपनी टीम को गांजा पकड़ने के लिए आदेशित कर दिया है। जिसके सुखद रुझान आने शुरू हो गए है। जिले के प्रत्येक थाने की पुलिस ने गांजा पर कार्यवाही करने के लिए पूरी ऊर्जा लगा दी है। मीणा का भी यही ध्येय है कि गांजा की एक पत्ती भी न रायगढ़ आ पाये और न ही रायगढ़ जिले की सड़कों का उपयोग गांजा तस्कर कर पाएं। गांजा पकड़ो मिशन में लैलूंगा पुलिस के द्वारा 70 किलोग्राम लगभग 14 लाख रुपये की कीमत का गांजा पकड़ा है। जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक मीणा ने की है।टूटी कलम