@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम#रायगढ़….कल सरिया थाने में एक दिलचस्प मामले की रिपोर्ट युवक ने दर्ज करवाई थी कि वह डभरा से रायपुर जाने बस से निकला तो बस में उसकी गर्ल फ्रेंड मिल गई। जिस वजह से वे लोग चंद्रपुर उतर कर घूमे फिर फिर चंद्रपुर महानदी के उसपर लातनाल के पास सड़क से हटकर अंदर घुसकर गुफ्तगू कर रहे थे कि 4 अंजान युवक वहां पहुंच गए एवं पुरुष मित्र की जमकर धुलाई कर उसकी जेब से मोबाईल और नगद एक हजार रुपये के सांथ उसकी महिला मित्र को ले गए और उसे पेड़ से बांधकर फरार हो गये।किसी तरह से वह बंधन से मुक्त हुआ।तब जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने सरिया पहुंचा। टूटी कलम
सरिया थानेदार ने मामला दर्ज कर धाराएं 294,506,323,394,365 कायम कर इसकी सूचना रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को दी गई। मीणा ने मामला गंभीर मानते हुए सरिया,सारंगढ पुलिस को सीमाओं को नाकेबंदी कर सर्चिंग के आदेश देकर रायगढ से डॉग स्क्वायड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले पवार को सरिया भेजा, उधर सारंगढ एस डी ओ पी प्रभात पटेल ने मोर्चा संभाल लिया था। कनकबीरा,कोसीर,बरमकेला, डोंगरीपाली पुलिस को भी सचेत रहने को कहा गया। सायबर क्राईम की टीम मोबाईल का लोकेशन ढूंढने में लगाई गई। जिसके बाद सरिया,सारंगढ पुलिस के थानेदार,जवान खेत खलिहान,नदी,नाले,खोह,पहाड़ो पर रात भर भटकती रही परन्तु हासिल पाई जीरो रहा। टूटी कलम
अगले दिन युवती एक युवक के सांथ मुख्य मार्ग पर बैठी थी। मुखबिर सूचना एवं हुलिए के आधार पर युवक को दबोचकर थाना लाया गया। जिसके बतलाने पर उसके 3 अन्य सांथियो को भी पकड़ लिया गया एवं युवती के कथन पर दुष्कर्म की धारा 376 भी कायम की गई। टूटी कलम
बड़ी अजीब कहानी है कि लातनाला से चंद्रपुर थाने की दूरी 2 किलोमीटर होगी परन्तु युवक ने कई किलोमीटर दूर जाकर सरिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई।