@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़…नवनिर्मित नेशनल हाइवे 49 अपने बनने के समय से ही विवादित रहा है। शुरुआती समय में ही लोग अधिग्रहण के लालच में जमीनें खरीदकर करोड़ो रूपये की चपत सरकार को लगा दिए। जिसके बाद विद्युत विभाग ने भी मनमाने तरीके से हाईटेंशन वायरो के टॉवर खड़े कर दिए। जिसे बाद में कलेक्टर के आदेश पर व्यवस्थित किये जा रहे है। इस कार्य मे भी करोड़ो की हेराफेरी की गई। सड़क निर्माण के पेटी कांट्रेक्टर भी भला कैसे पीछे रहते। सड़क मनमाने तरीके से गुणवत्ताहीन बनाकर अपने घर भर लिए गए। न सड़क के ढलान पर ध्यान दिया गया न नालियों पर बारिश के समय सड़क पर पानी भरा देखा जा सकता है। जनप्रतिनिधियों की जमीनों के फायदे के कारण सड़क को कई जगह घुमाया भी गया।
चांदी काट रहा फ्लाईएश का ट्रांसपोर्टर.. नेशनल हाइवे49 का सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ है तो वह है भाजपाई मानसिकता का फ्लाईएश का ट्रांसपोर्टर जो रात के अंधेरे में यत्र तत्र सर्वत्र फैक्ट्रियों से निकली गर्म फ्लाईएश को नेशनल हाईवे 49 के दोनो तरफ एन जी टी के नियमो की परवाह करे बगैर मंत्री की धौस पर डाल रहा है।बतलाया जाता है कि उक्त ट्रांसपोर्टर का पिता सुबह से देर रात तक नंदेली में डेरा डालकर बैठा रहता है एवं वहां आने जाने वाले हर अधिकारियो से जान परिचय बनाता रहता है। अमन चैन से बैठकर दीपक की लौ में फायदे का कार्य करना इनसे बेहतर कोई नही कर सकता। टूटी कलम
विधायक का पड़ोसी मंत्री का खासम खास बोलकर हर गलत कार्य को सही करवाने की अद्भुद क्षमता है थुलथुले सेठ में इनकी कारगुजारियों को जानते बुझते शिकायत होने के बावजूद मंत्री का स्नेह बना हुआ है। जिसके बारे में कहा जाता है कि उक्त सांड सरीखा दिखने वाला व्यवसाई दरसअल मंत्री के लिए दुधारू गाय है। जो बहुत कुछ मैनेजमेंट सम्भालता है। जिसे वह स्वयं घूम घूम कर प्रचारित भी करता है। जिस कारण से वोटरों में अप्रसन्नता बनती जा रही है। टूटी कलम
नेशनल हाईवे 49 में पलटे वाहन के सब कुछ ओवर डेट होकर फेल हो चुके है…. पलटा LP वाहन किसी संतोष कुमार कुशवाहा के नाम पर रायगढ़ परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। जिसका इन्श्योरेंस, फिटनेस, रोड़ टैक्स की मियाद 2020 में खत्म होना पाया गया। बावजूद इसके उक्त वाहन बे रोकटोक के नेशनल हाइवे में फर्राटे से दौड़ती है। उक्त वाहन के अतिरिक्त सैकड़ो ऐसे वाहन जिले में चल रहे है।जो कंडम की श्रेणी में आते है परन्तु आर टी ओ के करिन्दों को महज इंट्री एवँ उगाही से ही वास्ता है। टूटी कलम क्रमशः