
आज प्रदेश की स्थिति खराब होने के मद्देनजर पूरा तंत्र इससे निपटने के लिये अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों को सचेत एवं सुरक्षित रख रहा है मगर जनता इसे इनकी दबंगई मान रही है । डंडा पिटाई,थप्पड़,मुक्के,गाली खाकर लोग अपने घरों में आइसुलेशन ले रहे है मगर प्रशासन को भी कोस रहे है.

अपने घर पर एवं अपने मोहल्ले में अपने आप को सिंघम समझने वाले लोगो को पुलिस प्रशासन चिंगम बना दे रही है परन्तु लोग समझने से बाज नही आ रहे है.

कानूनन अपनी पिटाई के लिये अधिकृत मानने वाले लोगो की खातिरदारी के लिये सभी चौक चौराहों पर पुलिस के आलाधिकारी कइयों को बैकफुट पर ला रही है जिससे लोग नील लगे ,सूजे अंग लेकर करहाते घर अपने घर का रुख कर रहे है ।
मानवधिकार की धौस पट्टी दिखाने वाले लोग अपने घरों में दुबकना श्रेयस्कर समझ रहे है.कभी कभी ऊंट पहाड़ के नीचे आ ही जाता है.पुलिस की पिटाई के कई वीडियो,फोटो सार्वजनिक हो जाने पर भी के सीना तानकर चलने वाले कुछ लोग अपने घरों में चादर तानकर आइसोलेशन ले रहे है😁😁😁😁😁