


✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के निर्देशों का पालन कर रहे जिले के संवेदनशील कलेक्टर और तेज तर्रार एसपी जहां रेत के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने दिन रात जुटे हुए है वही इधर जिले का पर्यावरण विभाग गुडेली और टीमरलगा में प्रदूषण फैलाने वाले चुना भट्ठा के संचालकों को हवा में जहर घोलने का अवसर उपहार में दे रहे है ।गुडेली और टीमरलगा में दर्जनों ऐसे चुना भट्ठे है जो क्षेत्र में जहरीली धुंए का प्रवाह कर लोगो के जान से खिलवाड़ कर रहे है ।इनकी चिमनियों से निकलने वाली धुंध के तर्ज पर जहरीली धुंए से घातक बीमारियां पनप रही है जिससे जीव जंतु ही नही अपितु इंसानो को भी जान का खतरा है ।इन चुना भट्ठो से निकलने वाली जहरीली धुंए से पेड़ पौधे भी पूरी तरह मर चुके है आस पास आलम यह है कि जो हरियाली पहले नजर आती थी अब मानो विलुप्त हो गई है । टूटी कलम
भट्ठो के धुएं धुंध में तब्दील चलना हुआ दूभर…
दिन के दोपहर से संचालित सभी चुना भट्ठो के चिमनियों से धुंए इस कदर निकलकर वायु के साथ प्रवाहित होती है मानो ठंड के दिनों में उड़ने वाली धुंध हो ।आपको बता दे की इन चुना भट्ठो से निकलने वाली धुंए ठंड के दिनों में दिल्ली और बड़े महानगरों में उड़ने वाली धुंध के जैसे दिखाई पड़ते है जिसके कारण दिन में भी गाडियो के लाइट चालू करने तक का नॉबत आ जाता है ।जिसका ताजा तरीन उदाहरण आप इन फोटो में देख पाएंगे । टूटी कलम
इन फोटो को देखने मात्र से आप सहज अंदाजा लगा पाएंगे कि आस पास के क्षेत्र में रहने वाले आम जनो को कितनी तखलिफ़ होती होगी ।यहां तक की उन्हें चुना भट्ठो से निकलने वाली जहरीली धुंए का भी शिकार होना पड़ रहा है ।फोटो में देखें प्रदूषण का यह नजारा जो कि बालाजी लाईम,शारदा मिनरल इसके अगल बगल संचालित चुना भट्ठो के चिमनियों से निकलने वाली धुंए का बतलाया जा रहा है। जो खुलेआम एनजीटी के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है ।बावजूद इसके जिले के पर्यावरण विभाग में पदस्त जिम्मेदार अधिकारी सरकार से तनख्वा लेकर भी अपने काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी न दिखाकर पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे चुना भट्ठो के संचालन को मौन समर्थन दे रहे है ।लिहाजा यहाँ काम करने वाले मजदूर व क्षेत्र के आम लोगो को गंभीर बीमारी परोसने का काम बदस्तूर जारी है । टूटी कलम









