✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…… कामचोर,आलसी,कार्य के प्रति उदासीन रहकर दफ्तरों से गायब रहने वाले बेकाम,बेवजह तनख्वाह लेने वाले सरकारी अधिकारीयो,कर्मचारियों को और ज्यादा कामचोर बनाने एवं वोट बैंक बनाने के प्रयास में प्रदेश सरकार ने सालभर में पड़ने वाले सारे शनिवारों को भी साप्ताहिक छुट्टी में विलय कर 52 छुट्टियां अतिरिक्त बढा दी गई। 52 शनिवार,52 रविवार + 60 छुट्टियां अलग से मतलब 365 दिनों में 164 दिनों की छुट्टियां रहेगी परन्तु तनख्वाह TA, DA, GPRS, PF बढ़ोतरी के साथ मिलेगी। टूटी कलम
शनिवार,रविवार छुट्टी के बाद सोमवार को दफ्तर जाने का मन नही लगे,मंगलवार को टी एल मीटिंग,बुधवार को थकान होगी। इसलिए मात्र गुरुवार एवं शुक्रवार को ही कार्य किये जायेंगे और यदि कार्य जल्दी करवाना होगा तो चढ़ावा भी ज्यादा लिया जा सकेगा। टूटी कलम








